3- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन को चैंपियनशिप फ्यूड का हिस्सा बनाकर
चोटिल होकर WWE से ब्रेक लेने से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन के WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फ्यूड में आने की अफवाह थी। हालांकि, स्ट्रोमैन के ब्रेक लेने की वजह से यह फ्यूड नहीं हो पाया था लेकिन वापसी के बाद कंपनी को इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड जरूर कराना चाहिए।
मैकइंटायर को भी WrestleMania 37 में होने जा रहे बड़े मैच से पहले किसी तगड़े सुपरस्टार से भिड़ने की जरूरत है। इस रोल के लिए स्ट्रोमैन सबसे बढ़िया दावेदार हैं और अगर रोड टू WrestleMania के दौरान उनका मुकाबला मैकइंटायर से होता है तो इस चैंपियनशिप फ्यूड से स्ट्रोमैन को काफी फायदा हो सकता है।
2- WWE में ग्रुप बनाकर
ब्रॉन स्ट्रोमैन को खुद को एक मॉन्स्टर साबित करने के लिए WWE में ग्रुप बनाने की जरूरत है और अतीत में भी उन्होंने ग्रुप बनाकर काफी दबदबा बनाया था। आपको बता दें, अगस्त 2018 में स्ट्रोमैन ने एक टैग टीम मैच के दौरान रोमन रेंस को धोखा देकर ड्रू मैकइंटायर, डॉल्फ जिगलर के साथ टीम बनाकर उनकी काफी बुरी तरह पिटाई की थी।
अगर स्ट्रोमैन वर्तमान समय में ग्रुप बनाते हैं तो इस वक्त द हर्ट बिजनेस, रेट्रीब्यूशन जैसे फैक्शंस उनके ग्रुप के लिए मुश्किलें खड़ा कर सकते हैं। हालांकि, अगर स्ट्रोमैन अपने ग्रुप का नेतृत्व करते हुए इन दोनों ही फैक्शंस पर अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहते हैं तो इससे वह एक बार फिर साबित कर देंगे कि क्यों उन्हें मॉन्स्टर अमंग मैन कहा जाता है।