WWE में भी दुनिया के अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशंस की तरह स्टोरीलाइंस को अधिक से अधिक दिलचस्प बनाने का प्रयास किया जाता है। किसी स्टोरीलाइन के दिलचस्प बनने में कई पहलुओं पर फोकस किया जाता है, जिनमें किसी फ्यूड में शामिल सुपरस्टार्स का किरदार भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।आमतौर पर किसी स्टोरीलाइन में हील vs बेबीफेस सिद्धांत पर काम किया जाता है, जिनमें से एक सुपरस्टार फैंस का हीरो और दूसरा विलेन होता है। मौजूदा समय में भी कई स्टोरीलाइंस में कई बड़े सुपरस्टार्स को कमजोर दिखाया जा रहा है, लेकिन उनकी स्टार पावर पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो कमजोर दिखाए जाने के बाद भी बड़े सुपरस्टार बने हुए हैं।#)WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंसSeth FRANKLIN Rollins@WWERollinsFoR tHe LoVe oF tHe GaMe266172498FoR tHe LoVe oF tHe GaMe https://t.co/PCPYIt0dtrसैथ रॉलिंस WWE के सबसे मुख्य सुपरस्टार्स में से एक हैं, लेकिन उनके लिए ये साल अभी तक ज्यादा खास नहीं गुजरा है। वहीं पिछले कुछ महीनों में उन्होंने संघर्ष के अलावा कुछ नहीं किया है क्योंकि उनके जरिए कोडी रोड्स को एक बहुत बड़ा सुपरस्टार बनाने की कोशिश की गई।ये बात भी आपको चौंका सकती है कि इस साल रॉलिंस को केवल एक प्रीमियम लाइव इवेंट में जीत मिली है और अब प्रीमियम लाइव इवेंट्स में उनका हार का सिलसिला WrestleMania 38 से ही चला आ रहा है। उन्हें चाहे लगातार हार मिल रही हों, मगर फैंस इसके बावजूद उनके काम की तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उन्हीं के कारण रोड्स इतने कम समय में एक टॉप सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर सके हैं।#)शैंकीWrestle Tracker@wrestletracker1Shanky's dance partner! 🤭#WWE #SmackDown5616Shanky's dance partner! 🤭#WWE #SmackDown https://t.co/d6oipkvluUशैंकी ने पिछले साल मई में पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल के साथी के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। दोनों भारतीय सुपरस्टार्स अभी भी एक टीम के तौर पर काम कर रहे हैं, लेकिन पिछला कुछ समय उनके लिए बेहद संघर्ष भरा रहा था।कुछ दिन पहले SmackDown में जिंदर महल और शैंकी को एकसाथ डांस करते देखा गया था। वहीं पिछले हफ्ते जिंदर का सामना वन-ऑन-वन मैच में हम्बर्टो से हुआ, जिसमें पूर्व WWE चैंपियन विजयी रहे। वहीं रिंगसाइड पर शैंकी को अनाउंसर समांथा जॉनसन के साथ डांस करते देखा गया, जिसकी वजह से शैंकी बड़े आकर्षण का केंद्र बन गए हैं और फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।#)सैमी जेनSami Zayn@SamiZaynLennon/McCartney of pro wrestling.4989276Lennon/McCartney of pro wrestling. https://t.co/tlbtWb4ON4सैमी जेन उन WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिनका हर किरदार में फैंस को प्रदर्शन अच्छा लगता है। इस समय वो एक हील सुपरस्टार हैं और कई हफ्तों से द ब्लडलाइन के ऑफिशियल मेंबर बनने की कोशिश करते हुए नजर आए हैं। उनके इन-रिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्हें 2022 में अपने अधिकांश मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है।जेन एक बेहद टैलेंटेड सुपरस्टार हैं, जो पिछले काफी समय से अन्य सुपरस्टार्स को मजबूत दिखाने का काम करते आए हैं। मगर इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि सैमी जेन किसी भी स्टोरीलाइन को अधिक दिलचस्प बनाने की काबिलियत रखते हैं और इस समय द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में उनके काम की खूब सराहना की जा रही है।#)ब्रॉक लैसनरTNSE ✏️...@TennesseeLunaThey really got my dawg Guile looking like 2022 Brock Lesnar #SF6145They really got my dawg Guile looking like 2022 Brock Lesnar #SF6 https://t.co/Jt61EoJLOpब्रॉक लैसनर लंबे समय से केवल WWE ही नहीं बल्कि पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के सबसे बड़े और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं। साल 2022 सफलता के मामले में द बीस्ट के लिए मिला-जुला रहा है। हालांकि इस साल लैसनर WWE चैंपियन भी बने, लेकिन 2 महीने के अंदर टाइटल का हार जाना सही नहीं है।WrestleMania 38 में रोमन रेंस के खिलाफ अपना टाइटल हारने के बाद ब्रॉक लैसनर ब्रेक पर चले गए हैं। वहीं ये भी गौर करने वाली बात है कि रेंस के खिलाफ लैसनर की लूजिंग स्ट्रीक अब 3 मैचों की हो गई है। खैर उन्हें कितनी ही हार क्यों ना मिल जाएं, लेकिन हम सभी जानते हैं कि ब्रॉक लैसनर कितने बड़े सुपरस्टार हैं और हर बार की तरह इस बार भी उनकी वापसी धमाकेदार ही रहेगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।