WWE में 42 साल के रेसलर ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए मचाई सनसनी, पहले ही मैच में मिली हार; नए स्टार ने दिया झटका

वापसी करने वाले सुपरस्टार को मिली मात (Photos: WWE.com)
वापसी करने वाले सुपरस्टार को मिली मात (Photos: WWE.com)

Timothy Thatcher WWE return: WWE फैंस यह जानते हैं कि कई बार पूर्व रेसलर्स कंपनी में वापसी करते हैं। सीएम पंक (CM Punk) ने 9 साल बाद सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series WarGames 2023) के दौरान चौंकाने वाली वापसी की थी। अब एक पूर्व सुपरस्टार ने तीन साल बाद कंपनी में वापसी करके सनसनी मचा दी है।

Ad

टिमथी थैचर मुकाबला एक नए रेसलर से हुआ था और वो अपनी वापसी को यादगार बनाने में कामयाब नहीं हुए। उन्हें हार का सामना करना पड़ा और 42 साल के रेसलर को शॉन लिगेसी ने झटका दिया। अब देखने वाली बात होगी कि वह आने वाले समय में भी मुकाबले करेंगे, या यह एक बार का मौका है।

42 साल के थैचर के पास दो दशक का अनुभव है और उन्होंने WWE को 2020 में जॉइन किया था। 2022 में उन्हें कंपनी ने रिलीज कर दिया था। नवंबर 2024 में वह WWE के आईडी प्रोग्राम के लिए एक ट्रेनर के रूप में वापस आए थे। इंडीज में रेसलिंग करने वाले टिमथी ने WWE के Evolve शो में शॉन लिगेसी के साथ मुकाबला किया। इसमें लिगेसी को जीत मिली।

अब यह देखना होगा कि क्या यह टिमथी के लिए वापसी के बाद इकलौता मुकाबला होगा या फिर उन्हें अन्य मुकाबलों का हिस्सा बनते हुए देखेंगे। टिमथी थैचर ने WWE में कोई भी चैंपियनशिप नहीं जीती है। NXT या फिर मेन रोस्टर की बात की जाए तो उनके हाथ इस मामले में खाली हैं।

Ad

2025 में वापसी करने से पहले टिमथी थैचर ने WWE NXT में अपना आखिरी मुकाबला लड़ा था

टिमथी थैचर ने 24 अगस्त 2021 को हुए WWE NXT एपिसोड में रिज हॉलैंड से मुकाबला किया था। 10 मिनट से कुछ समय ज्यादा चले इस मुकाबले में आखिरकार रिज ने जीत दर्ज की थी। हॉलैंड जहां अब भी WWE के साथ हैं और NXT में एक बेहतरीन स्टोरी कर रहे हैं, तो वहीं टिमथी के आगे के करियर को लेकर असमंजस बना हुआ है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह और मुकाबलों में नए या पुराने सुपरस्टार्स से मुकाबला करेंगे या फिर अब उन्हें ट्रेनर के रूप में ही फैंस ज्यादातर समय देख सकेंगे।

youtube-cover
Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications