WWE सारी परेशानियों से उबरते हुए हर हफ्ते अच्छा शो देने की कोशिश करता आया है लेकिन वर्तमान परिस्थिति में WWE के लिए यह काम और भी मुश्किल हो गया है। आपको बता दें, इस वक्त कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो चोटिल या ब्रेक पर हैं या फिर वह WWE के वर्तमान प्लान में फिट नहीं बैठ रहे हैं।हालांकि, कंपनी ने इन नुकसान की भरपाई के लिए हर हफ्ते अपने शोज के दौरान टाइटल मैच और भी कई रोचक चीजें करती आई है लेकिन इसके बावजूद भी टॉप सुपरस्टार्स की कमी साफ-साफ खल रही है। आपको बता दें, इन अनुपस्थित सुपरस्टार्स में से कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो रेसलमेनिया के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिये हैं।यह भी पढ़े: AEW Dynamite, 20 मई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंइस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके न होने से इस वक्त WWE को काफी नुकसान हो रहा है।5.पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनरब्रॉक लैसनरब्रॉक लैसनर रेसलमेनिया 36 में हुए WWE चैंपियनशिप मैच में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपना टाइटल गंवाने के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिये हैं। भले ही, वर्तमान वर्ल्ड चैंपियंस ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन टॉप सुपरस्टार्स की भूमिका अच्छा तरह से निभा रहे हैं लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि बीस्ट की जगह ले पाना काफी मुश्किल है और इस वक्त WWE को ब्रॉक लैसनर की कमी साफ खल रही है।भले ही फैंस माने या माने लेकिन ब्रॉक लैसनर के होने से WWE में नई जान आ जाती है और उनकी उपस्थिति में शायद ही कभी WWE के रेटिंग्स में गिरावट देखने को मिली हो। इसलिए, कंपनी को बीस्ट इंकार्नेट को WWE में वापस लाने के बारे में सोचना चाहिए।