5 सुपरस्टार्स जिनके ना होने से WWE को काफी नुकसान हो रहा है 

रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स की अनुपस्थिति से WWE को नुकसान हुआ है
रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स की अनुपस्थिति से WWE को नुकसान हुआ है

WWE सारी परेशानियों से उबरते हुए हर हफ्ते अच्छा शो देने की कोशिश करता आया है लेकिन वर्तमान परिस्थिति में WWE के लिए यह काम और भी मुश्किल हो गया है। आपको बता दें, इस वक्त कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो चोटिल या ब्रेक पर हैं या फिर वह WWE के वर्तमान प्लान में फिट नहीं बैठ रहे हैं।

Ad

हालांकि, कंपनी ने इन नुकसान की भरपाई के लिए हर हफ्ते अपने शोज के दौरान टाइटल मैच और भी कई रोचक चीजें करती आई है लेकिन इसके बावजूद भी टॉप सुपरस्टार्स की कमी साफ-साफ खल रही है। आपको बता दें, इन अनुपस्थित सुपरस्टार्स में से कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो रेसलमेनिया के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिये हैं।

यह भी पढ़े: AEW Dynamite, 20 मई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके न होने से इस वक्त WWE को काफी नुकसान हो रहा है।

5.पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर रेसलमेनिया 36 में हुए WWE चैंपियनशिप मैच में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपना टाइटल गंवाने के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिये हैं। भले ही, वर्तमान वर्ल्ड चैंपियंस ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन टॉप सुपरस्टार्स की भूमिका अच्छा तरह से निभा रहे हैं लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि बीस्ट की जगह ले पाना काफी मुश्किल है और इस वक्त WWE को ब्रॉक लैसनर की कमी साफ खल रही है।

Ad

भले ही फैंस माने या माने लेकिन ब्रॉक लैसनर के होने से WWE में नई जान आ जाती है और उनकी उपस्थिति में शायद ही कभी WWE के रेटिंग्स में गिरावट देखने को मिली हो। इसलिए, कंपनी को बीस्ट इंकार्नेट को WWE में वापस लाने के बारे में सोचना चाहिए।

4.WWE के दिग्गज सुपरस्टार हैं द अंडरटेकर

Ad

द अंडरटेकर (The Undertaker) में रेसलमेनिया 36 में शानदार मैच लड़ने के बाद से ही WWE में नहीं दिखाई दिए हैं। आपको बता दें, द अंडरटेकर रेसलमेनिया 36 में अपने 'अमेरिकन बैडएस' गिमिक में दिखे थे और यह कहना गलत नहीं होगा कि फैंस उन्हें इस रूप में आगे भी देखना चाहते हैं। अगर द अंडरटेकर को रॉ या स्मैकडाउन में वापसी केे बाद अथॉरिटी की भूमिका निभाने को दी जाती है तो वह बिना मैच लड़े ही अथॉरिटी की भूमिका में फैंस का मनोरंजन कर सकते हैं।

3.पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन

Ad

सैमी जेन WWE के टॉप हील सुपरस्टार्स में से हैं और उनके जैसे प्रोमोज देना हर किसी के बस की बात नहीं है। उनके स्मैकडाउन से अनुपस्थित होने से न केवल WWE को नुकसान हो रहा है बल्कि सैमी की अनुपस्थिति में WWE उनके साथी सिजरो और शिंस्के नाकामुरा का सही तरह इस्तेमाल नहीं कर पा रही है और हो सकता है कि WWE कुछ वक्त के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स को टेलीविजन से हटा सकती है।

2.पूर्व WWE रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच

Ad

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि बैकी लिंच(Becky Lynch) ने प्रेग्नेंसी के कारण हाल ही में रॉ विमेंस टाइटल असुका को सौंपकर WWE से लंबे वक्त के लिए ब्रेक ले लिया था। बैकी लिंच का ब्रेक लेना WWE के लिए बड़ा नुकसान है क्योंकि वह विमेंस डिवीजन की फेस हुआ करती थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि बैकी लिंच लंबे वक्त के लिए WWE से बाहर हो चुकी है और अब यह देखना रोचक होगा कि बैकी की अनुपस्थिति में नई रॉ विमेंस चैंपियन असुका विमेंस डिवीजन की जिम्मेदारी किस तरह संभालने वाली है।

1.पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस

WWE यूनिवर्स अगर किसी सुपरस्टार को इस वक्त सबसे ज्यादा मिस कर रही है तो वह सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman reigns) हैं। आपको बता दें, रोमन रेंस ने कोरोना महामारी के कारण रेसलमेनिया में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से अपना नाम वापस ले लिया था और वह तभी से WWE में नहीं दिखाई दिए हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि फैंस बेसब्री से द बिग डॉग की WWE में वापसी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस सबकुछ सामान्य होने के बाद ही कंपनी में दस्तक देंगे।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications