AEW का अगला पीपीवी डबल और नथिंग है जो कि 23 मई(भारत में 24 मई) को होने जा रहा है। AEW ने इस पीपीवी से पहले एक काफी मनोरंजक शो देने की कोशिश की है। आपको बता दें, इस हफ्ते AEW डायनामाइट में द यंग बक्स और हैंगमैन 'एडम' पेज की वापसी देखने को मिली। इसके अलावा इस हफ्ते AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली और AEW विमेंस चैंपियन नायला रोज एक्शन में दिखाई दी। साथ ही इस हफ्ते AEW डायनामाइट में दिग्गज सुपरस्टार्स जेक रॉबर्ट्स और अर्न एंडरसन के बीच हुआ सैगमेंट काफी शानदार था। यह भीपढ़े : पूर्व WWE सुपरस्टार ड्रू गुलक से जुड़ी 5 बातें जिसके बारे में फैंस नहीं जानतेकुल मिलाकर, देखा जाए तो इस शो ने निराश नहीं किया है और इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए हम इस आर्टिकल में इस हफ्ते AEW डायनामाइट के शो में हुए अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1.अच्छी बात: दिग्गज सुपरस्टार्स जेक रॉबर्ट्स और अर्न एंडरसन का AEW रिंग में आमना-सामनाAEW factoid on these two greats: Jake & Arn never had a singles bout (this was discussed in the locker room a few months ago). Only time I believe they were in the same match came in the 1989 Royal Rumble & they weren't in the ring at the same time. Can't wait until Wednesday! https://t.co/vvpGF72YbZ— Alex Marvez (@alexmarvez) May 17, 2020इस हफ्ते AEW डायनामाइट के शो के दौरान दिग्गज सुपरस्टार्स जेक रॉबर्ट्स और अर्न एंडरसन का AEW रिंग में आमना-सामना हुआ जहां इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के खिलाफ प्रोमो कट किये। देखा जाए तो यह काफी मजेदार सैगमेंट था और यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते के शो को सफल बनाने के लिए इस सैगमेंट का भी बहुत बड़ा हाथ था।संभावना है कि डबल और नथिंग पीपीवी में बॉक्सिंग लैजेंड माइक टायसन और जेक रॉबर्ट्स के बीच सैगमेंट देखने को मिल सकता है। आपको बता दें माइक टायसन एटीट्यूड एरा के दौरान भी प्रो रेसलिंग का हिस्सा रह चुके हैं और माइक टायसन ही वह वजह थे जिस कारण WWE 90 के दशक में WCW को पछाड़ने में सफल रहा था। यही कारण है कि अब यह देखना रोचक होगा कि वह आने वाले समय में AEW को सफल बनाने के लिए क्या करने वाले हैं।