5 AEW सुपरस्टार्स जो WWE की वीडियो गेम्स का हिस्सा रहे हैं 

डीन अब AEW का हिस्सा हैं
डीन अब AEW का हिस्सा हैं

#3. कोडी रोड्स

कोडी रोड्स
कोडी रोड्स

कोडी रोड्स ने पहली बार स्मैकडाउन vs रॉ 2009 गेम के जरिए WWE गेम्स में जगह बनाई थी। WWE 2k16 गेम में कोडी रोड्स आखिरी बार WWE गेम्स में नजर आए थे।

कोडी रोड्स उन कुछ लोगों में से हैं जिन्हें AEW शुरू करने का विचार आया और इस वक्त वह AEW के एग्जीक्यूटिव वीपी हैं। वह फाइट फाइट फोर द फॉलन में अपने भाई डस्टिन रोड्स के साथ मिलकर यंग बक्स का सामना करने वाले हैं।

#2. जॉन मोक्सली (डीन एम्ब्रोज)

जॉन मोक्सली
जॉन मोक्सली

जॉन मोक्सली ने 2k14 के जरिए WWE गेम्स में डेब्यू किया था। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने भी इसी गेम के जरिए WWE गेम्स में डेब्यू किया था। इस गेम के बाद जॉन मोक्सली अब तक आए WWE 2k सीरीज के हर गेम में मौजूद रहे हैं और WWE 2k19 गेम उनका अंतिम WWE गेम हो सकता है।

जॉन मोक्सली ने हाल ही में Fyter Fest पीपीवी में AEW में अपना इन-रिंग डेब्यू किया। इस पीपीवी के मेन इवेंट में हुए धमाकेदार मैच में जॉन मोक्सली ने जोए जनेला को हराया था। इस मैच के बाद कैनी ओमेगा ने उन पर हमला करके उनको धाराशाई कर दिया।

Quick Links