सीएम पंक (CM Punk) ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2014 मैच में आखिरी बार WWE रिंग में कदम रखा था। उसके बाद लगातार उनकी WWE में वापसी की खबरें सामने आती रही हैं, दूसरी ओर पंक उन्हें हर बार खारिज करते आए हैं। इन दिनों एक बार फिर वो अपने इन रिंग रिटर्न को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।फर्क इतना है कि इस बार वो WWE में वापसी को लेकर सुर्खियों में नहीं हैं बल्कि AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) के साथ डील साइन करने कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पंक ने AEW के साथ डील साइन कर ली है। खैर ये रिपोर्ट्स कितनी सच हैं ये तो समय ही बताएगा।आपको याद दिला दें कि AEW अभी तक काफी संख्या में पूर्व WWE सुपरस्टार्स को साइन कर चुकी है। इसलिए ऐसे कई मौजूदा AEW सुपरस्टार्स हैं, जिनका सामना पंक पहले ही कर चुके हैं। तो आइए जानते हैं उन 5 AEW सुपरस्टार्स के बारे में, जिनसे सीएम पंक मैच लड़ चुके हैं।पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको@CMPunk Vs @IAmJericho has to happen— Gabriel Charalambous (@gabsektor911) July 26, 2021सीएम पंक और क्रिस जैरिको को WWE में 'द बेस्ट इन द वर्ल्ड' की संज्ञा दी जाती रही है। WWE के किसी सिंगल्स मैच में पंक और जैरिको की पहली भिड़ंत साल 2008 के मार्च महीने के एक Raw एपिसोड में हुई थी, जिसमें जैरिको विजयी रहे। दोनों कई बार सिंगल्स, टैग टीम और मल्टी-मैन मैचों में आमने-सामने आ चुके हैं।Chicago Street FightCM PUNK vs Chris Jericho #ExtremeRules 2012 pic.twitter.com/NkxiRXTsCl— WWEFANS (@WWE_GT) April 21, 2015उनकी सबसे यादगार स्टोरीलाइन साल 2012 में शुरू हुई, जब जैरिको और पंक खुद को 'द बेस्ट इन द वर्ल्ड' साबित करने के लिए एक-दूसरे के समक्ष खड़े थे। इस स्टोरीलाइन ने WWE फैंस को जैसे 2 गुटों में बांट दिया था। उसी दौरान Extreme Rules 2012 में दोनों के बीच हुई शिकागो स्ट्रीट फाइट में शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जिसमें पंक ने जैरिको को हराकर WWE चैंपियनशिप बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।