WWE में बड़ा रोल पाने वाले एरिक बिशफ के बारे में 5 बड़ी बातें जो फैंस शायद नहीं जानते

पॉल हेमन को रॉ और एरिक बिशफ को स्मैकडाउन का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है
पॉल हेमन को रॉ और एरिक बिशफ को स्मैकडाउन का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है

एरिक बिशफ को प्रो-रैसलिंग जगत का दिग्गज माना जाता है। उन्होंने अपने दिमाग और अपनी बुकिंग स्टाइल्स से कई मौकों पर WWE को पछाड़ा था। शुरुआत में उन्हें छोटे-छोटे रोल मिले लेकिन बाद में वह नॉर्थ अमेरिकन रैसलिंग के सबसे बड़े चेहरे बने।

बिशफ ने वो किया जो 1990 के दशक में कोई भी नहीं कर सकता था और वह था विंस मैकमैहन की कंपनी को चैलेंज करना। उन्होंने WWE के साथ प्रतियोगिता करने के लिए WCW को आगे बढ़ाया। WCW के सफल रहने में एरिक का काफी बड़ा हाथ रहा है। एक समय ऐसा आया था, जब एरिक बिशफ और WCW ने WWE और विंस मैकमैहन को हरा दिया था।

जो भी एरिक बिशफ को जानता होगा, उसे पता होगा कि WWE ने उन्हें स्मैकडाउन का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाकर कितना अच्छा काम किया है। वह कई सारे सुपरस्टार्स को टॉप रैसलर बना सकते हैं। उनकी WWE में वापसी की वजह से ही हम आपको उनके बारे में 5 चौंकाने वाली चीज़े बताने वाले हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे।

ये भी पढ़ें:- विंस मैकमैहन ने लिया बहुत बड़ा फैसला, 2 लैजेंड्स को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

#5 एरिक बिशफ की WCW में शुरुआत

एरिक का शुरुआती करियर
एरिक का शुरुआती करियर

एरिक बिशफ ने WWE में कुछ समय तक अनाउंसर के रूप में काम किया था। इसके बाद उन्हें 1991 में WCW में आने का मौका मिला। वह WCW में भी अनाउंसर के रूप में ही काम करते थे लेकिन बैकस्टेज उनके विचारों से प्रभावित होकर उन्हें 1993 में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के पद पर नियुक्त किया।

इसके 1 साल बाद उन्हें वाइस प्रेसिडेंट बना दिया गया। 1998 तक तो वह WCW के प्रेसिडेंट बन गए। बहुत से लोगों को तो यह बात पता ही नहीं होगी। WCW का प्रमुख हिस्सा बनने में उन्हें 7 साल लग गए। उन्हें शुरुआत से प्रेसिडेंट का पद नहीं मिला था बल्कि उन्हें काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी थी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 एरिक बिशफ पर फैन ने अटैक करने की कोशिश की थी

बिशफ पर हुआ था अटैक
बिशफ पर हुआ था अटैक

एरिक बिशफ के पास उस समय काफी अच्छी माइक स्किल्स थी और वह फैंस को आराम से चिढ़ा सकते थे। उन्होंने एक समय मे हील का कैरेक्टर भी निभाया था।

नाइट्रो के एक एपिसोड के दौरान, बिशफ और कई सारे सुपरस्टार्स एक पूर्व रैसलर को अटैक करने का प्लान बना रहे थे। एक फैन को यह पसंद नहीं आया और वह पीछे से आकर बिशफ के ऊपर कूद गया। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह उस समय कितने बड़े हील थे।


#3 एरिक बिशफ बनाम विंस मैकमैहन

एरिक और विंस
एरिक और विंस

WCW टेलीविजन के दौरान एरिक बिशफ ने विरोधी कंपनी के विंस मैकमैहन को WCW के एक पीपीवी में मैच के लिए चैलेंज किया था। विंस ने बिशफ का फाइट के लिए चैलेंज स्वीकार कर लिया।

एरिक बिशफ और विंस मैकमैहन के बीच यह मैच कभी हो ही नहीं पाया क्योंकि WCW के पीपीवी के दिन विंस की बेटी स्टेफनी मैकमैहन ने अपनी पढ़ाई पूरी की थी। अगर मैच होता तो यह रैसलिंग इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला बन जाता।

ये भी पढ़ें:- डीन एम्ब्रोज़ के पहले मैच में हुआ बड़ा बदलाव, मैच बना खतरनाक

#2 बिशफ एक चैंपियन रह चुके हैं

एरिक बने थे चैंपियन
एरिक बने थे चैंपियन

जून 2000 में टैरी फंक हार्डकोर चैंपियन थे और उस समय उन्हें एरिक बिशफ की ओर से चैलेंज मिला। दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच हुआ, जिसमें कई सारे सुपरस्टार्स की मदद से बिशफ को चैंपियनशिप मिल गई।

इस निर्णय के आसपास 2000 में WCW में ऐसी कई सारी अजीब चीज़े हुईं, जो फैंस को पसंद नहीं आयी और एक साल के बाद WCW बंद हो गयी। उन्होंने अपने रैसलिंग करियर में भले ज्यादा मैच नहीं लड़े हों लेकिन एक चैंपियनशिप जरूर जीती है।


#1 एरिक बिशफ को TNA ने दिया था बड़ा ऑफर

TNA से मिला था बड़ा ऑफर
TNA से मिला था बड़ा ऑफर

एक समय में TNA काफी ज्यादा बड़ी कंपनी हुआ करती थी लेकिन 2016 तक फैंस ने इसे देखने ही बंद कर दिया था। उस समय बहुत से लोग बिशफ की ओर देख रहे थे कि शायद वह कंपनी में सुधार लाए और इसे अच्छा बनाए।

अप्रैल 2016 में TNA ने उनसे कंपनी को खरीदने में रुचि के बारे में पूछा, तब बिशफ ने साफ तौर पर मना कर दिया। बिशफ एक समझदार बिज़नेसमैन थे और वह जानते थे कि TNA को 2016 में खरीदना बड़ी गलती हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- 3 सबसे बड़ी गलतियां जो WWE ने साल 2019 में अब तक की है