5 धमाकेदार मुकाबले जो Royal Rumble 2019 में जरुर होने चाहिए

What's next for The Beast?

शिंस्के नाकामुरा बनाम एंड्राडे 'सिएन' अल्मास- यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप

Ad
These two men could steal the show at Royal Rumble

यूनाइटेड स्टेट चैंपियन के रूप में शिंस्के नाकामुरा का सफर काफी खराब रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि शिंस्के नाकामुरा अभी तक के सबसे खराब यूनाइटेड स्टेट चैंपियन रहे हैं। शिंस्के नाकामरा ने जब WWE में एंट्री की थी तो फैंस को उम्मीद थी कि नाकामुरा जल्द ही WWE के बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Ad

खैर, ये पिछली बातें हैं जिनको बदला नहीं जा सकता है। WWE को चाहिए कि नए साल में शिंस्के नाकामुरा को यूएस टाइटल डिफेंड करने के लिए ऐसे मुकाबले में बुक करें जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वर्तमान में स्मैकडाउन में एंड्राडे 'सिएन' अल्मास ऐसे सुपरस्टार है जो लंबे समय से एक बड़े मौके का इंतजार कर रहे हैं।

मेन रोस्टर में एंड्राडे 'सिएन' अल्मास के आने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे WWE उन्हें भूल गई है। कंपनी को चाहिए कि रॉयल रंबल पीपीवी में शिंस्के नाकामुरा और एंड्राडे 'सिएन' अल्मास के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला बुक किया जाए।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications