# जिंदर महल
यह एक कड़वा सच है कि जिंदर महल कभी WWE फैंस के साथ कोई तालमेल नहीं बैठा पाए है। आज भी उन्हें बू करने वाले लोगों की संख्या चीयर करने वाले फैंस से कहीं अधिक है।
लेकिन जिंदर महल ने WWE में अपना स्थान पक्का करने के लिए अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया है। वो उनकी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ही थी, जिसने WWE के बड़े अधिकारियों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसी फिटनेस के कारण वो वर्ल्ड चैंपियन भी बने।
यह भी पढ़ें: 10 सुपरस्टार जिन्होंने अपने करियर के टॉप पर पहुँच कर WWE को छोड़ दिया
# बिग शो
बिग शो अपने करियर के अंतिम दौर से गुजर रहे हैं और आने वाले कुछ सालों में संन्यास भी लेने वाले हैं। मगर उन्होंने बढ़ती उम्र को दरकिनार करते हुए और भी फिट होने का फैसला लिया।
WWE में काफी समय उनका बॉडीवेट करीब 500 पाउंड हुआ करता था। लेकिन अब उन्होंने अपना वज़न कम करने का फैसला लिया और आज उनका बॉडीवेट 400 पाउंड से भी काफी नीचे है। बढ़ती उम्र के साथ 500 पाउंड वज़न उनके लिए ख़तरा साबित हो सकता था।