WWE इतिहास के टॉप 5 एलिमिनेशन चैंबर मैच

Enter caption

#2 एलिमिनेशन चैंबर 2017, WWE चैंपियनशिप मैच- ब्रे वायट, एजे स्टाइल्स, बैरन कॉर्बिन, डीन एम्ब्रोज़, जॉन सीना, द मिज़

Ad
Wyatt stands tall winning his first WWE Championship in his first Elimination Chamber match

ज़्यादातर एलिमिनेशन चैंबर पे-पर-व्यू में दो दो मैच होते थे। लेकिन 2017 के एडिशन में एक ही मैच हुआ जिसमें जीतने वाला रैसलर WWE चैंपियनशिप जीत जाता। ये मैच WWE के सबसे यादगार मैचों में से एक मैच साबित हुआ।

Ad

कागज़ों पर ऐसा लग रहा था कि जॉन सीना इस मैच को जीत जाएंगे क्योंकि द मिज़ को छोड़कर बाकि रैसलर्स इससे पहले कभी एलिमिनेशन चैंबर में नहीं उतरे थे और द मिज़ को एलिमिनेशन चैंबर जीतने का कोई अनुभव नहीं था।

लेकिन सबकी उम्मीदों से परे मैच अंत में एजे स्टाइल्स और ब्रे वायट तक आ गया। और सबको चौंकाते हुए ब्रे वायट ने वो मैच जीत लिया।

Quick Links

Edited by उदित अरोड़ा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications