WWE WrestleMania में जॉन सीना के 5 सबसे धमाकेदार और यादगार मैच

WWE
WWE

जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने 2002 में अपना डेब्यू किया था और वो काफी कम समय में कंपनी का अहम हिस्सा बन गए थे। कुछ सालों तक मिड-कार्ड सुपरस्टार के रूप में काम करने के बाद उनकी किस्मत बदल गई। उन्हें WWE की ओर से जबरदस्त पुश मिला।

साथ ही वो बाद में चैंपियन भी बने। इसके बाद हमेशा ही वो मेन इवेंट स्टोरीलाइन में रहे हैं। उन्होंने अपने WWE करियर में कई मौकों पर मेन इवेंट किया है। WrestleMania असल में WWE का सबसे बड़ा पीपीवी है। डेब्यू के बाद से ही सीना ने एक भी WrestleMania पीपीवी मिस नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच Fastlane में मैच बुक करना एक गलती है

इस दौरान उन्होंने पीपीवी में ढेरों मैच लड़े हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ मैच जीते हैं वहीं कुछ मौकों पर उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा हैं। जॉन सीना ने इसके अलावा कई सारे यादगार मैच भी दिए हैं। इसलिए हम जॉन सीना के WrestleMania में 5 सबसे जबरदस्त मैचों के बारे में बात करने वाले हैं।

5- जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन vs ट्रिपल एच (WWE WrestleMania 24)

जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच के बीच WrestleMania 24 में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। तीनों सुपरस्टार्स ने काफी शानदार काम किया था। रैंडी ऑर्टन अपने इस टाइटल को डिफेंड कर रहे थे। जॉन सीना के पास चैंपियन बनने के काफी अच्छा मौका था और ट्रिपल एच ने भी काफी अच्छा काम किया था।

ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच Fastlane में मैच बुक किया गया

जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच ने लगभग 14 मिनट तक शानदार प्रदर्शन किया। उनके इस मैच का काफी महत्व था और उन्होंने काफी शानदार काम किया। हर कोई इस मैच के लिए उत्साहित था। उन्होंने जरूर ही यहां काफी अच्छा काम किया था। इसके बावजूद जॉन सीना को मैच में जीत नहीं मिल पाई। इसके बावजूद भी इस मैच को हमेशा ही फैंस द्वारा पसंद किया जाता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- जॉन सीना vs बतिस्ता (WrestleMania 26)

जॉन सीना और बतिस्ता के बीच काफी शानदार दुश्मनी देखने को मिली हैं। WrestleMania 26 में दोनों दिग्गजों के बीच WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। बतिस्ता के पास उस समय चैंपियनशिप थी और वो काफी अच्छा काम कर रहे थे। सीना की नजरें टाइटल पर थी और वो एक बार फिर चैंपियन बनना चाहते थे।

उनकी स्टोरीलाइन शानदार थी और ऐसे में उनके मैच से काफी उम्मीदें थी। उन्होंने काफी अच्छा काम किया और मैच को रोचक बनाया। उनके मुकाबले से ज्यादा उम्मीद नहीं थी। इसके बावजूद दोनों दिग्गजों ने बेहतर काम किया और सबको चौंका दिया। जॉन सीना ने एक धमाकेदार मैच में बतिस्ता को सिर्फ 13 सेकंड्स में पराजित कर दिया।

3- जॉन सीना vs शॉन माइकल्स (WrestleMania 23)

WrestleMania 23 में शॉन माइकल्स और जॉन सीना के बीच मैच देखने को मिला था। जॉन सीना उस समय WWE चैंपियन थे और वो काफी शानदार काम कर रहे थे। माइकल्स के रूप में उनके सामने काफी बड़ा चैलेंज था। शॉन माइकल्स और जॉन सीना से काफी अच्छे मैच की उम्मीद थी और उन्हें मेन इवेंट को खास बनाया।

जॉन सीना और शॉन माइकल्स का ये WWE चैंपियनशिप मैच लगभग 28 मिनट तक चला था। दोनों सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज करने के लिए अपनी जान झोंक दी थी। इसके चलते मैच काफी अच्छा रहा और इसे जॉन सीना के पूरे करियर के कुछ शानदार मैचों में से एक माना जाएगा। उन्होंने यहां अपने टाइटल को रिटेन भी किया था।

2- जॉन सीना vs JBL (WrestleMania 21)

जॉन सीना और JBL के बीच WrestleMania 21 में मैच देखने को मिला था। उस समय सीना WWE में नए थे और उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली थी। उनके लिए ये पहला बड़ा मौका था और उन्होंने इसका सही तरह से फायदा उठाया। साथ ही एक शानदार मैच दिया और फैंस को प्रभावित किया।

जॉन सीना और JBL के बीच काफी शानदार मैच देखने को मिला था। JBL ने मैच में सीना को बेहतर दिखाने की कोशिश की। इसके साथ ही सीना के लिए भी मुकाबला महत्वपूर्व था और उन्होंने काफी अच्छा काम किया था। देखा जाए तो जॉन सीना ने काफी बेहतर काम किया और वो यहां से WWE चैंपियन बने थे।

1- जॉन सीना vs द रॉक (WrestleMania 29)

WrestleMania 29 में द रॉक और जॉन सीना के बीच एक बार फिर मैच देखने को मिला था। इसके एक साल पहले भी दोनों दिग्गजों के बीच मैच आयोजित किया गया था और वो काफी अच्छा था। इसके बावजूद इस मैच का काफी ज्यादा महत्व था। दरअसल, द रॉक और जॉन सीना का ये मैच वर्ल्ड टाइटल के लिए थे।

जॉन सीना के पास काफी अच्छा मोमेंटम था। इसके साथ ही द रॉक ने पिछले साल जॉन सीना को पराजित किया हुआ था। ऐसे में सीना पर मैच जीतने और चैंपियन बनने के साथ ही फैंस को दोबारा निराश न करने का दबाव भी था। दोनों सुपरस्टार्स ने 23 मिनट का एक शानदार मैच दिया था और उनके इस मैच और जीत को हमेशा ही याद रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:- 4 सुधार जो WWE को 2021 में जरूर करने चाहिए