# नाइट ऑफ चैंपियंस 2015- सैथ रॉलिंस बनाम जॉन सीना
समरस्लैम 2015 में सैथ रॉलिंस और जॉन सीना के बीच यूनाइटेड स्टेट्स और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए विनर टेक्स ऑल मैच लड़ा गया लेकिन जॉन स्टीवार्ट की मदद से रॉलिंस को जीत हासिल हुई। जीत क्लीन नहीं थी इसलिए नाइट ऑफ चैंपियंस में दोनों के बीच यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए रीमैच हुआ।
हालांकि नाइट ऑफ चैंपियंस की यह भिड़ंत समरस्लैम जितनी रोचक तो नहीं रही इसके बावजूद फैंस के इसका पूरा मजा लिया। सीना के एटीट्यूड एडजस्टमेंट से बचने के बाद द आर्किटेक्ट ने लगातार 2 सुपरकिक लगाते हुए मैच का रुख अपनी ओर मोड़ लिया था लेकिन रॉलिंस को अपने ज्यादा उत्साहित होने के कारण मैच गंवाना पड़ा।
यह भी सच था कि इस मैच में चाहे द चैंप को जीत मिली हो मगर रॉलिंस को हार के बाद भी ताकतवर दिखाने के प्रयास किया गया था।
यह भी पढ़ें: 3 बड़े कारण क्यों क्लैश ऑफ चैंपियंस में रैंडी ऑर्टन को WWE चैंपियन बनना चाहिए