#4 साशा बैंक्स बेली पर वार करके नई लड़ाई की शुरुआत करती हैं
साशा बैंक्स की वापसी को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। ऐसी खबरें थी कि पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन कि कंपनी से टाइटल हारने को लेकर कुछ अनबन हुई थी। बाद में इन खबरों का खंडन किया गया और साथ ही ये भी बताया गया कि इस समय भी साशा कंपनी के साथ हैं। इस समय बेली की लड़ाई दो रेसलर्स के साथ है, और ऐसे में उन्हें मदद की ज़रूरत पड़ सकती है।
क्या हो अगर उनकी मदद करने के लिए पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन आएं और इस दौरान वो बेली पर ही वार कर बैठें? ये ना केवल नई कहानी की शुरुआत करेगा बल्कि इसकी वजह से कई महीनों से साशा बैंक्स को लेकर कयास खत्म होंगे।
ये भी पढ़ें: पूर्व Raw विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स ने WWE में वापसी के संकेत दिए
बेली और साशा ने अपने काम से विरोधियों को शांत किया है और इनके बीच समरस्लैम में एक मैच काफी यादगार होगा।