#2 रेसलमेनिया में मिली हार का रोमन रेंस से बदला लेंगे द अंडरटेकर
अंडरटेकर को आज तक सिर्फ दो ही लोग रेसलमेनिया में हरा सके हैं, जिनमें एक है बीस्ट ब्रॉक लैसनर तो वहीं दूसरे हैं रोमन रेंस। बीस्ट से हारने के बाद अंडरटेकर ने उन्हें काफी वक़्त तक परेशान रखा जबकि रोमन रेंस के साथ ऐसा नहीं हुआ था। ये काफी हैरान कर देने वाला पल था क्योंकि अंडरटेकर इतनी आसानी से अपने विरोधियों को नहीं छोड़ते हैं। इसलिए जब वो शेन और ड्रू के वार से द बिग डॉग को बचाने आए तो सभी काफी हैरान हो गए थे।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: ब्रे वायट ने अपने अंदाज़ में दिया बॉबी लैश्ले को करारा जवाब
क्या हो अगर अंडरटेकर के असली मंसूबे बाद में पता चलें और वो रोमन पर वार करके ना केवल मैच हारने का एक मौका बनाएं बल्कि समरस्लैम में इनके बीच एक मैच से जुड़ी कहानी की शुरुआत हो जाए? ये एक अच्छा तरीका है और कंपनी को इस तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि एक अच्छी लड़ाई लड़ी जा सके।