#1 कैश इन से पहले पॉल हेमन अपने क्लाइंट को धोखा दे दें
पॉल हेमन अब कंपनी में एक अथॉरिटी फिगर हैं जिसकी वजह से ऐसा मुमकिन है कि वो अपने भूतपूर्व क्लाइंट ब्रॉक लैसनर को धोखा दे दें। ऐसा इसलिए है क्योंकि वो कंपनी के एक महत्वपूर्ण पद पर हैं जिसकी वजह से वो कोई भी ऐसा काम नहीं कर सकेंगे जिससे उनके काम को नुकसान हो।
उन्होंने रॉ के प्रोमो में ये कहा था कि उनके क्लाइंट आकर एक्सट्रीम रूल्स में अपना ब्रीफकेस कैश इन करेंगे। अगर इस मौके के दौरान वो खुद ही उसे होने से रोक दें तो उससे शो और सैगमेंट को फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: 5 बातें जो फैंस द ग्रेट खली के बारे में शायद नहीं जानते
Edited by PANKAJ