WWE द्वारा इस सप्ताह आयोजित हुआ रॉ ब्रांड का एपिसोड बहुत ही अच्छा था। इस एपिसोड के अंदर आइकॉनिक्स बनाम बेली और साशा बैंक्स के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला था। इस मैच के अंदर साशा और बेली ने जीत हासिल की। इसके बाद साशा बैंक ने असुका को रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और असुका ने यह चैलेंज स्वीकार कर लिया।साशा और बेली वर्तमान समय में स्मैकडाउन विमेंस टैग टीम चैंपियंस है। यह टैग टीम अब रॉ, स्मैकडाउन और NXT ब्रांड यानि तीनों ही ब्रांड में मैच लड़ सकती हैं। कुछ सप्ताह पहले कंपनी ने एजे स्टाइल्स को रॉ ब्रांड से ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया था। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में असुका और साशा बैंक्स के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। इस इवेंट के लिए अबतक दो मैच बुक हो चुके हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैंइस आर्टिकल में हम उन 5 विमेंस रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जो एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में असुका के लिए बेहतरीन विरोधी साबित हो सकती थी।5- WWE सुपरस्टार कायरी सेन View this post on Instagram It's party time!😽🎈 A post shared by KairiSaneWWE (@kairisane_wwe) on May 18, 2020 at 8:43pm PDTकायरी सेन और असुका टैग टीम पार्टनर के रूप में एक साथ काम कर चुकी है लेकिन अभी तक कायरी सेन को रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए कोई भी मैच नहीं मिला है। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। यह दोनों रेसलर्स भी टैग टीम रूप में काम कर चुके हैं और इस वजह से कायरी सेन भी असुका को विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज कर सकती थी।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया4- नटालिया View this post on Instagram Know your worth, then add tax. No one has the right to tell you that you’re not important, valuable or special. You are all of those things and more. You have ALL of the power🖤 . HMU: @mrs_lindysue GEAR: @terrysews2 JACKET: @dreamwarriorsdesign A post shared by natbynature (@natbynature) on Jun 22, 2020 at 7:59am PDTनटालिया बहुत ही काबिल विमेन सुपरस्टार हैं। इनकी रिंग और माइक स्किल दोनों ही बहुत अच्छी है लेकिन कंपनी ने कभी भी इन्हें बहुत ज्यादा पुश नहीं दिया है। इस सप्ताह आयोजित हुए रॉ ब्रांड के एपिसोड में नटालिया और लिव मॉर्गन के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में लाना के इंटरफेयर करने की वजह से नटालिया को जीत हासिल हुई। नटालिया ने अभी तक रॉ विमेंस टाइटल अपने नाम नहीं किया है। इस वजह से यह असुका के लिए साशा बैंक्स की तुलना में बेहतरीन विरोधी साबित होती।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए