एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) के दौरान WWE के सबसे प्रमुख पीपीवी में से एक होता है। पिछले कुछ सालों के दौरान इस पीपीवी में हुए मैचों ने WrestleMania मैच कार्ड को बिल्ड करने का शानदार काम किया था। आपको बता दें, इस पीपीवी का मुख्य आकर्षण Elimination Chamber मैच होता है और यह मैच जीतने वाले सुपरस्टार को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलता है।
इस पीपीवी में चैम्बर मैचों के अलावा भी कई मैच देखने को मिलते हैं जो कि स्टोरीलाइंस को जारी रखने का काम करते हैं। आपको बता दें, इस साल Elimination Chamber पीपीवी का आयोजन 21 फरवरी को होना है यानि इस पीपीवी के आयोजन में केवल एक महीने रह गए हैं। यह देखना रोचक होगा कि WWE ने Royal Rumble के बाद होने जा रहे इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए क्या प्लान बना रखा है। इस आर्टिकल में हम 5 बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो इस पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं।
5- मुस्तफा अली vs कोफी किंग्सटन (WWE RAW)
रेट्रीब्यूशन को WWE में डेब्यू किये कई महीनें बीत चुके हैं और अपने डेब्यू के बाद से ही इस फैक्शन ने काफी तोड़-फोड़ मचाई है। साथ ही, इस खतरनाक फैक्शन को मुस्तफा अली के रूप में एक लीडर भी मिल चुका है। आपको बता दें, रेट्रीब्यूशन अभी तक कई सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड कर चुके हैं और उन्हें कोफी किंग्सटन के रूप में नया टारगेट मिल चुका है। अली दो साल पहले पहले Elimination Chamber मैच में उनकी जगह लेने का बदला कोफी किंग्सटन से लेना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE RAW से निकलकर सामने आई
आपको बता दें, दो साल पहले अली को बड़ा पुश मिलने वाला था लेकिन उनके चोटिल होने की वजह से यह मौका कोफी किंग्सटन को मिला था और किंग्सटन इसका फायदा उठाकर WrestleMania में WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, कोफी किंग्सटन इस वक्त चोटिल हैं इसलिए यह मैच Royal Rumble पीपीवी में नही कराया जाएगा लेकिन संभावना है कि यह मैच Elimination Chamber पीपीवी में कराया जा सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।