WWE में एक टीम के रूप में नजर आने से पहले भी ब्रे वायट और एलेक्सा ब्लिस काफी सफलता प्राप्त कर चुके थे। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ब्लिस और वायट एक साथ आने वाले हैं, लेकिन WWE द्वारा लिया गया ये फैसला ना केवल दोनों सुपरस्टार्स के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है बल्कि कंपनी के लिए भी मुनाफा साथ लेकर आ रहा है।लेकिन अक्सर ऐसा देखा गया जब WWE में बड़े सुपरस्टार्स से सजी स्टोरीलाइंस भी खराब राइटिंग के कारण ड्रॉप करनी पड़ गई थीं। इसलिए द फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस की स्टोरीलाइन को भी फिलहाल खतरे से बाहर मानना एक गलत सोच साबित हो सकती है।ये भी पढ़ें: WWE के 3 धमाकेदार मुकाबले जिनका मजा क्राउड ने खराब कर दियाइसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चीजें आपके सामने रखने वाले हैं जो WWE को रॉ में फीन्ड और ब्लिस के साथ किसी भी हालत में नहीं करनी चाहिए।WWE में ब्रे वायट और एलेक्सा ब्लिस को बहुत जल्दी चैंपियन नहीं बनाना चाहिए#LetMeIn! A limited quantity first run of #TheFiend #BrayWyatt Custom Handcrafted Titles by Tom Savini Studios is now available at #WWEShop. #WWE https://t.co/sp3ZDmNrAJ pic.twitter.com/wNTGnqbagU— WWEShop.com (@WWEShop) January 2, 2020WWE द्वारा द फीन्ड को यूनिवर्सल चैंपियनशिप में शामिल करने का फैसला फैंस को काफी पसंद आया था। लेकिन एक बड़ी सच्चाई ये भी रही कि कंपनी की राइटिंग टीम को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि उनके कैरेक्टर को किस दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना को धोखा दिया हैइसी खराब प्लानिंग का नतीजा रहा कि उनका हैल इन ए सैल 2019 में सैथ रॉलिंस के साथ मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया था। ड्रू मैकइंटायर का करियर फिलहाल चरम पर है इसलिए उन्हें कुछ और समय तक WWE चैंपियन बने रहना चाहिए।YOWIE WOWIE!@WWEBrayWyatt and the FIREFLY FUNHOUSE are coming to #WWERaw!https://t.co/COFGF8sSIp pic.twitter.com/yegOM4mgRs— WWE (@WWE) October 19, 2020एलेक्सा ब्लिस को भी फिलहाल चैंपियन इसलिए नहीं बनाना चाहिए क्योंकि असुका मौजूदा रॉ विमेंस चैंपियन हैं और उनका चैंपियनशिप सफर अभी तक काफी शानदार रहा है। ब्लिस को अगर किसी भी तरीके से चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल किया जाता है तो इससे असुका के कैरेक्टर को बहुत नुकसान झेलना पड़ सकता है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में बैकस्टेज तगड़ी बहस देखने को मिल