बेली द्वारा साशा बैंक्स पर अटैक के लिए सफाई देने से लेकर फायरफ्लाई फनहाउस शो के नए कैरेक्टर समेत इस हफ्ते स्मैकडाउन(Smackdown) में कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं। Smackdown की स्टोरीलाइंस हफ्ते दर हफ्ते बेहतर होती जा रही हैं।दिलचस्प शो के आयोजन को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आप जान सकते हैं उन 5 बड़ी चीजों के बारे में जो हमें इस हफ्ते Smackdown के जरिए पता चली हैं।ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन, 11 सितंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंद स्ट्रीट प्रॉफिट्स बने Smackdown टैग टीम चैंपियंस की हार की वजहwho messed our #championslounge? we make them pay what #streetprofits did. pay you back double!#倍返しだ !! pic.twitter.com/irGwZrvLrS— Shinsuke Nakamura (@ShinsukeN) September 12, 2020द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और सिजेरो-शिंस्के नाकामुरा की टीम, WWE की दोनों ब्रांड्स में एक-दूसरे को कंफ्रंट करती हुई नजर आ रही हैं। इस हफ्ते स्क्रीन पर नजर आकर द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, मौजूदा Smackdown टैग टीम चैंपियंस की हार की बड़ी वजह बने।अब उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते रॉ के एपिसोड में दोनों टीमों के बीच धमाकेदार मुकाबला लड़ा जा सकता है। ये भी उम्मीद की जा रही है कि WWE दोनों टैग टीम टाइटल्स को मिलाकर एक ही टाइटल बनाने वाली है।WWE ने AEW पर तंज़ कसाThis #ICTitle situation is FAR from over!#SmackDown @SamiZayn @JEFFHARDYBRAND @AJStylesOrg pic.twitter.com/eQXiXbdyel— WWE (@WWE) September 12, 2020एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी के बीच WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच बुक किए जाने से सैमी जेन खुश नहीं थे। इसलिए उन्होंने मैच में दखल देकर इसे डिसक्वालिफ़िकेशन के रूप में खत्म करवाया था।इस दौरान जैफ हार्डी को एंट्रेंस रैंप पर लंगड़ाते देखा गया थे। जिसे AEW ऑल आउट में मैट हार्डी की चोट से जोड़कर देखा जा रहा है। वो अलग बात रही कि जैफ की चोट नकली थी, वहीं मैट असली में चोटिल हुए थे।बेली ने दी सफाई और उन्हें क्लैश ऑफ चैंपियंस में कौन चैलेंज करेगा?"I was using YOU!" 👀#SmackDown @itsBayleyWWE @SashaBanksWWE pic.twitter.com/MtZtAOB5vQ— WWE (@WWE) September 12, 2020बेली ने इस हफ्ते Smackdown में साशा बैंक्स पर किए गए अटैक के लिए सफाई देते हुए कहा है कि वो साशा को इस्तेमाल कर रही थीं और साशा भी उनके साथ ऐसा ही कर रही थीं।वहीं बेली के खिलाफ टाइटल शॉट प्राप्त करने के लिए इस हफ्ते लेसी इवांस, निकी क्रॉस, एलेक्सा ब्लिस और टमिना के बीच फेटल-4-वे मैच लड़ा गया। मैच में क्रॉस ने जीत हासिल कर बेली के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल कर लिया है।लेकिन मैच का सबसे यादगार लम्हा वो रहा जब एलेक्सा ने अपनी फ्रेंड क्रॉस को सिस्टर एबीगेल मूव लगाया था।