इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को आगे बढ़ाने के लिए
सैथ रॉलिंस ने 19 अगस्त 2018 को हुए समरस्लैम में डॉल्फ ज़िगलर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था लेकिन इसके बाद से टाइटल पूरी तरह से साइडलाइन हो गया। सैथ रॉलिंस का रोस्टर पर ज्यादातर समय द शील्ड के साथ बीतता था ऐसे में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का महत्व कम हो रहा था।
अब जब द शील्ड टूट गई है तो जाहिर सी बात है कि सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ सिंगल्स परफॉर्मेर के रूप में नज़र आएंगे। ऐसे में सबसे ज्यादा फायदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को होगा। इससे ना केवल हमें टाइटल के लिए मुकाबले देखने को मिलेंगे बल्कि हमें नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नया चैंपियन देखने को मिल सकता है।
हमारे ख्याल डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए शानदार मुकाबला हो सकता है। फिलहाल अब सबकी नज़रे इनकी भविष्य में होने वाली फिउड पर टिकी हैं।