WWE के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक एजे स्टाइल्स दो बार WWE वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। हाल ही में स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में एजे स्टाइल्स को डेनियल ब्रायन के खिलाफ अपना WWE टाइटल गंवाना पड़ा। एजे स्टाइल्स पिछले 371 दिनों से WWE चैंपियन थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एजे स्टाइल्स के टाइटल हारने की वजह उनका कॉन्ट्रैक्ट है। एजे स्टाइल्स WWE के साथ तीन साल के लिए नया कॉन्ट्रैक्ट करना चाहते हैं और अपने शेड्यूल में बदलाव (कम काम) चाहते हैं। लेकिन WWE उन्हें 5 साल के लिए फुल टाइमर के रूप में कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करना चाहता है।
32 पीपीवी का हिस्सा रहे चुके एजे स्टाइल्स सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबला लड़ने वाले थे लेकिन डेनियल ब्रायन के खिलाफ टाइटल गंवाने के बाद वह इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बने थे। एजे स्टाइल्स फिलहाल स्मैकडाउन लाइव के सबसे टॉप सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं लेकिन अब समय आ गया है कि WWE उन्हें रॉ ब्रांड में शामिल करे।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 कारणों पर कि क्यों एजे स्टाइल्स को 2019 में मंडे नाइट रॉ में ड्रॉफ्ट किया जाना चाहिए।
#एजे स्टाइल्स के रॉ में जाने से स्मैकडाउन लाइव की व्यूवरशिप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि स्मैकडाउन लाइव वह जगह है जहां एक रैसलर को सुपरस्टार बनने का मौका मिलता है। स्मैकडाउन लाइव में रॉ के मुकाबले काफी कम स्टोरीलाइन देखने को मिलती है। इसके अलावा अथॉरिटी भी ज्यादा ध्यान रॉ पर ही देती है।
स्मैकडाउन लाइव में इस समय ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो रोस्टर को संभालने में सक्षम हैं। एजे स्टाइल्स को और बड़ा सुपरस्टार बनाने के लिए उन्हें रॉ में ड्रॉफ्ट करना ही पड़ेगा। इसके अलावा एजे स्टाइल्स के रॉ में जाने से स्मैकडाउन की व्यूवरशिप पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि स्मैकडाउन में द मिज, डेनियल ब्रायन जैसे सुपरस्टार्स अभी भी मौजूद हैं।
WWE की तमाम बड़ी खबरें और अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें।
#रॉ के शो को होगा बड़ा फायदा
अगर एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया 35 के बाद मंडे नाइट रॉ में ड्रॉफ्ट किए जाते हैं तो फैंस को उनके कई शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस समय मंडे नाइट रॉ को एक ऐसे चैंपियन की जरूरत तो लगातार हफ्तों में आकर एक शानदार मुकाबला दे।
इसके अलावा एजे स्टाइल्स लो-कार्ड रैसलर्स के साथ मुकाबले में शामिल होकर रॉ को फायदा पहुंचा सकते हैं। वह बॉबी रूड के साथ टीम अप कर शानदार टैग टीम मुकाबले भी दे सकते हैं। जैसा कि WWE इस समय ड्रू मैकइंटायर को लगातार बिग पुश दे रहा है और हील के रूप में आगे बढ़ा रहा है, ऐसे में बेबीफेस के रूप में एजे स्टाइल्स के साथ ड्रू मैकइंटायर का एक धमाकेदार मुकाबला फैंस को देखने को मिल सकता है।
रॉ की ज्यादातर स्टोरीलाइन में सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर शामिल रहते हैं ऐसे में एजे स्टाइल्स के मंडे नाइट रॉ में शामिल होने से तहलका मच जाएगा।
#रॉ में आने के बाद वह पीपीवी के मेन इवेंट में शामिल होंगे
एजे स्टाइल्स भले ही मेन इवेंट सुपरस्टार के रूप में हैं लेकिन बड़े पीपीवी में उनका मकुाबला हमेशा शो के बीच में होता है। हमारे ख्याल से यह वाकई काफी दुखद बात है। एजे स्टाइल्स पिछले 2 साल से जिस तरह की परफॉर्मेंस देते आ रहे हैं उसको देखते हुए वह बड़े पीपीवी के मेन इवेंट में आने के हकदार हैं।
एजे स्टाइल्स में वह क्षमता है कि वह अपने कमजोर प्रतिद्वंदी के साथ भी रिंग में एक शानदार मुकाबला दे सकते हैं। WWE के बड़े पीपीवी के मेन इवेंट में अक्सर रॉ ब्रांड के सुपरस्टार्स ही नज़र आते हैं। ऐसे में WWE को चाहिए कि एजे स्टाइल्स को मंडे नाइट रॉ में ड्रॉफ्ट करें।
एजे स्टाइल्स आखिरी बार फास्टेलन पीपीवी 2017 के मेन इवेंट में नज़र आए थे। आप सोचिए सबसे फैन फैवरेट और शानदार परफॉर्मेर का पीपीवी के मेन इवेंट में ना होना कितनी दुर्भाग्य की बात है।
#ड्रीम मुकाबलों के गवाह बनेंगे फैंस
एजे स्टाइल्स कई बड़े सुपरस्टार्स के ड्रीम प्रतिद्वंदी हैं। एजे स्टाइल्स हमेशा अपनी रिंग क्षमता की बदौलत अपने विरोधी सुपरस्टार्स को भी आगे बढ़ने का मौका देते हैं। साल 2016 में कंपनी में कदम रखने के बाद एजे स्टाइल्स कंपनी के सबसे शानदार सुपरस्टार बन चुके हैं।
एजे स्टाइल्स WWE में अपने करियर में अभी तक जॉन सीना, रोमन रेंस, फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ मुकाबले में शामिल हो चुके हैं। ये सभी मुकाबले काफी हिट रहे थे। लेकिन एजे स्टाइल्स को अभी ड्रू मैकइंटायर, कर्ट एंगल, सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ वन-ऑन-वन मुकाबले में शामिल होना बाकी है।
ये सभी सुपरस्टार्स रॉ ब्रांड का हिस्सा हैं। एजे स्टाइल्स जब तक रॉ ब्रांड का हिस्सा नहीं बनेंगे तब तक इन सुपरस्टार्स के साथ मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे में कंपनी को चाहिए कि वह एजे स्टाइल्स को रॉ ब्रांड में ड्रॉफ्ट कर फैंस को इन ड्रीम मुकाबलों का गवाह बनने दे।
#WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के लिए
एजे स्टाइल्स ने स्मैकडाउन लाइव में लगभग सब कुछ हासिल कर लिया है। वह यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के अलावा WWE चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। ईमानदारी से कहें तो एजे स्टाइल्स के लिए अब स्मैकडाउन में कुछ करने के लिए बचा नहीं है।
WWE के लगभग सभी पीपीवी में यूनिवर्सल टाइटल सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहता है। हमारे ख्याल से कंपनी को एजे स्टाइल्स को ना केवल रॉ ब्रांड में शामिल कर यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबले में शामिल करना चाहिए बल्कि उन्हें नया यूनिवर्सल चैंपियन बनाना चाहिए।
कई फैंस ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियन बनने से बिल्कुल खुश नहीं हैं। क्योंकि ब्रॉक लैसनर बड़े पीपीवी पर टाइटल डिफेंड कर रॉ के शो में नज़र ही नहीं आते हैं। इसके अलावा कंपनी का टॉप टाइटल पार्ट टाइमर सुपरस्टार के पास होना होना भी फैंस को पसंद नहीं आया। हमें लगता है कि WWE को जल्द ही एजे स्टाइल्स को रॉ में ड्रॉफ्ट किए जाने पर विचार करना होगा।
लेखक: विजय सेन, अनुवादक: अंकित कुमार