शेन मैकमैहन के WWE वर्ल्ड कप जीतने की 5 बड़ी वजह

Shane McMahon with the WWE World Cup trophy

क्राउन ज्वेल इवेंट का शानदार समापन हो चुका है। सऊदी अरब में हुए इस शो कई शानदार मुकाबले देखने को मिले। शो के दौरान वर्ल्ड कप टूर्नामेंट, यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबला और अंडरटेकर, केन बनाम ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स के मुकाबले मुख्य थे।

शो में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय शेन मैकमैहन का WWE वर्ल्ड कप जीतना रहा। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि शेन मैकमैहन WWE वर्ल्ड कप के विजेता बनेंगे। WWE वर्ल्ड कप का फाइनल द मिज बनाम डॉल्फ ज़िगलर के बीच बुक हुआ था लेकिन द मिज चोट के कारण बाहर हो गए थे जिसके बाद शेन मैकमैहन ने एंट्री की थी।

शेन मैकमैहन का WWE वर्ल्ड कप जीतना कई फैंस को पसंद नहीं आया। अब इसका जवाब WWE ही दे सकती है कि आखिरशेन मैकमैहन को WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का विजेता क्यों बनाया। हमारे पास कुछ ऐसे कारण हैं जो यह बताते है कि आखिर क्राउन ज्वेल में शेन मैकमैहन WWE वर्ल्ड कप क्यों जीते। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 चीजों के बारे में जो यह बताते हैं कि क्यों शेन मैकमैहन WWE वर्ल्ड कप के विजेता बने।

सीएम पंक का मजाक उड़ाने का WWE का तरीका

CM Punk's tagline now belongs to Shane McMahon

WWE में सीएम पंक 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' टैग लाइन के साथ नज़र आते थे। सीएम पंक लगभग 4 सालों से कंपनी से दूर है बावजूद फैंस एरीना में उनके नाम की चैंट्स करते हैं। WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के ऐलान के बाद शेन मैकमैहन ने रिंग में घोषणा की जो भी WWE वर्ल्ड कप जीतेगा वह 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' कहलाएगा।

शेन मैकमैहन के ऐसा बोलते ही एरीना में बैठे फैंस सीएम पंक के नाम की चैंट करने लगे। इसके बाद शेन ने फैंस को चुप कराते हुए कहा कि वह अब यहां नहीं है। अब जब शेन मैकमैहन वर्ल्ड कप जीत गए हैं तो 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' टैग लाइन उनके पास आ गई है।

youtube-cover

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

शेन मैकमैहन को हील के रूप में बदलने के लिए

Shane McMahon might finally be a heel

WWE शुरू से ही शेन मैकमैहन को बिग पुश देता आ रहा है। कंपनी के पास शेन मैकमैहन के लिए हर समय कुछ ना कुछ अलग करने के लिए होता है। इस साल की शुरूआत में शेन मैनमैहन ने हील के रूप में वापसी की थी और केविन ओवंस और सैमी जैन के साथ मुकाबले में शामिल हुए थे।

डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन को केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ बड़े ही शानदार तरीके से बुक किया गया। इससे केविन ओवंस और सैमी जेन को काफी फायदा हुआ। उनके शेन के साथ मुकाबलों ने उन्हें रोस्टर पर एक नए स्तर पर ले जाने का काम किया।

ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद शेन हील के रूप में नज़र आ सकते हैं। इससे स्मैकडाउन लाइव को ना केवल मदद मिलेगी बल्कि एक बड़े हील की कमी भी नहीं खलेगी।

youtube-cover

'शेन मैकमैहन इज ए मैकमैहन'

Shane McMahon during his match with Dolph Ziggler

शेन मैकमैहन WWE में ऐसे सुपरस्टार हैं जो सबसे ज्यादा रिस्क लेते हुए नज़र आते हैं। फिर चाहे वह रिंग में हो या केज। शेन मैकमैहन शो के दौरान कई ऐसे मूव्स करते हैं जो काफी खतरनाक होते हैं लेकिन अपने शरीर की चिंता किए बिना वह लगातार इतने जोखिम भरे मूव्स करते हैं।

शेन मैकमैहन लगातार रोस्टर में मुकाबले करते हुए नज़र नहीं आते हैं। लेकिन फिर भी वह बड़े मुकाबलों और बड़े पीपीवी का हिस्सा बन जाते हैं। कई फैंस का मानना है कि वह विंस मैकमैहन के बेटे हैं इसलिए उन्हें बड़े पीपीवी और मुकाबलों में मौका मिलता है।

हमारे ख्याल से यही वजह है कि शेन मैकमैहन WWE वर्ल्ड कप का हिस्सा बने और उसमें उन्होंने जीत भी हासिल की। शेन मैकमैहन इससे पहले अंडरटेकर और केविन ओवंस के साथ दो बार हैल इन ए सैल मुकाबले में और रैसलमेनिया में टैग टीम मुकाबले में भी शामिल हो चुके हैं।

youtube-cover

जॉन सीना को आखिरी समय में रिप्लेस करने का फैसला

E

क्राउन ज्वेल शो में WWE वर्ल्ड कप के लिए जॉन सीना भी शामिल थे लेकिन आखिरी समय में वह क्राउन ज्वेल इवेंट से अलग हो गए। जॉन सीना के क्राउन ज्वेल का हिस्सा ना होने के बाद WWE के पास बड़ी समस्या थी। ऐसे में WWE ने बॉबी लैश्ले को उनकी जगह शामिल किया।

हमारे ख्याल से जॉन सीना वर्ल्ड कप जीतने वाले थे क्योंकि वह फिलहाल किसी भी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं हैं। वहीं वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में शामिल बाकी सुपरस्टार्स किसी ना किसी स्टोरीलाइन में शामिल थे ऐसे में उन्हें वर्ल्ड कप का विजेता बनाना एक बड़ी समस्या थी।

WWE के पास शेन मैकमैहन के रूप में अच्छा विकल्प था क्योंकि उनके शामिल होने से WWE को नई स्टोरीलाइन नहीं बनानी पड़ी और ना ही किसी सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन पर फर्क पड़ा। ऐसे में यह शेन मैकमैहन के वर्ल्ड कप जीतने की एक वजह यह हो सकती है।

youtube-cover

सर्वाइवर सीरीज से पहले रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड के बीच मुकाबले बुक करना

Survivor Series will soon be coming to WWE

WWE के अगले पीपीवी सर्वाइवर सीरीज के लिए चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। WWE के चार बड़े पीपीवी में से एक सर्वाइवर सीरीज ही ऐसा पीपीवी है जहां यह पता चलता है कि रॉ और स्मैकडाउन में से कौन बेस्ट है।

WWE हमेशा से ही इस पीपीवी को अलग तरीके से बुक करने की कोशिश करता है। ऐसे में इस बात की संभावना है कि शेन मैकमैहन हील के रूप में स्मैकडाउन लाइव को लीड कर सकते हैं और रॉ के साथ नए मुकाबलों को सेट अप कर सकते हैं।

शेन मैकमैहन ऐसे सुपरस्टार हैं जो जीत के लिए कुछ भी कर सकते हैं और क्राउन ज्वेल में WWE वर्ल्ड कप जीतकर उन्होंने यह साबित भी कर दिया है। हमारे ख्याल से शेन मैकमैहन के वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब सर्वाइवर सीरीज काफी दिलचस्प होने वाली है।

youtube-cover

लेखक: अनिर्बान बनर्जी, अनुवादक: अंकित कुमार