फिन बैलर WWE की ब्लू ब्रांड में जाने वाले थे
फिन बैलर ने जब NXT में हील सुपरस्टार के तौर पर वापसी की तो WWE यूनिवर्स चौंक उठा था। हालांकि उन्हें NXT में भेजने का फैसला सही साबित हुआ है लेकिन समरस्लैम में द फीन्ड के हाथों हार के बाद WWE का प्लान उन्हें स्मैकडाउन में भेजने का था।
लेकिन आखिरी मोमेंट पर अधिकारियों ने उन्हें NXT में भेजने का फैसला लिया, जिससे NXT की रेटिंग्स में उछाल लाया जा सके।
ये भी पढ़ें: 3 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने रिंग में अपने विरोधियों को असली में मारा
एजे स्टाइल्स मिड-कार्ड सुपरस्टार्स को पुश दिलाने में मदद करते
कुछ समय पहले ही एजे स्टाइल्स रॉ से स्मैकडाउन में चले गए हैं जो संभव ही WWE की रेड ब्रांड के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हुआ है। रॉ में रहकर वो अंडरटेकर के साथ फ्यूड में शामिल हुए और एक अच्छे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी साबित हुए।
लेकिन अब रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WWE उन्हें रॉ में मिड-कार्ड सुपरस्टार्स को पुश देने के लिए प्रयोग में लाने वाली थी। लेकिन स्मैकडाउन की लगातार गिरती रेटिंग्स के कारण कंपनी को ये प्लान बदलना पड़ा।