ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के बीच WWE में रीमैच
WWE में जब पूर्व UFC चैंपियन केन वैलासकेज़ का डेब्यू हुआ तो पूरी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की आँखें फटी की फटी रह गई थीं। हालांकि इनके बीच पहला मैच चंद मिनटों में समाप्त हो गया था लेकिन WWE का प्लान था कि इनके बीच रेसलमेनिया 36 में रीमैच लड़ा जाए।
रेसलमेनिया 36 के रीमैच में वैलासकेज़ अपना बदला पूरा करने वाले थे लेकिन इस बीच ट्रेनिंग के दौरान पूर्व UFC चैंपियन को लगी चोट के कारण WWE के ये प्लान कैंसिल करना पड़ा और बाद में उन्हें कंपनी से रिलीज़ भी कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं
Edited by PANKAJ