WWE पेबैक 2020 से अगला रॉ एपिसोड अच्छा रहा लेकिन फैंस को इस हफ्ते स्मैकडाउन (Smackdown) का बेसब्री से इंतज़ार होगा। क्योंकि लोग जरूर देखना चाहेंगे कि रोमन रेंस Smackdown में आगे क्या करने वाले हैं और उनका अगला चैलेंजर कौन होगा।इसके अलावा क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए भी WWE ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और इस हफ्ते स्मैकडाउन में उससे संबंधित बड़े और दिलचस्प सैगमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं 5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते Smackdown के एपिसोड में हो सकती हैं।ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE Payback में हार के बाद कर सकते हैंSmackdown में फायरफ्लाई फनहाउस शो में आएंगी एलेक्सा ब्लिस😮 😮 😮"So much for friendship, right Nikki?!?!" - @AlexaBliss_WWE#SmackDown @NikkiCrossWWE pic.twitter.com/OtUMf4avKj— WWE (@WWE) August 29, 2020पहले Smackdown के एपिसोड में देखने को मिला था कि एलेक्सा ब्लिस कुछ इस तरह के कैरेक्टर में नजर आई थीं, जैसा फायरफ्लाई फनहाउस में एबी द विच होती है। वहीं पेबैक के मैच में भी उन्हें उसी नए किरदार में देखा गया था।Sportskeeda की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया था कि एलेक्सा इस हफ्ते फायरफ्लाई फनहाउस शो में ब्रे वायट के साथ नजर आ सकती हैं। इस हफ्ते संभव ही पूर्व विमेंस के किरदार में और भी बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है।ये भी पढ़ें: 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में रोमन रेंस के अच्छे दोस्त हैंबिग ई और रोमन रेंस आमने-सामने आ सकते हैंThe fire and passion Big E shows here really hits you. So genuine and authentic.I’ve always felt the argument that New Day ‘has to get more serious’ to get to the top was a lazy one.They’ve shown countless times they can ramp it up. pic.twitter.com/ZXfDxcJj29— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) August 29, 2020अब ये बात किसी से छुपी नहीं है कि रोमन रेंस हील टर्न ले चुके हैं। वहीं पॉल हेमन के साथ आने के बाद वो लगातार ये दर्शा रहे हैं कि उन्हें WWE के नियमों को तोड़ने में भी कोई हिचक नहीं है।WWE Smackdown में अपने हील कैरेक्टर को और भी अधिक सफल बनाने के लिए उन्हें किसी बड़े बेबीफेस सुपरस्टार का सामना करने की जरूरत है। आपको याद दिला दें कि बिग ई ने हाल ही में एक शो के दौरान कोरी ग्रेव्स से कहा था कि वो अब टॉप पर पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।अगर बिग ई को रोमन के खिलाफ फ्यूड में शामिल होने का अवसर मिलता है तो जाहिर तौर पर इससे ना केवल बिग ई खुद को एक बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में साबित कर पाएंगे बल्कि रोमन के हील कैरेक्टर को भी इससे फायदा होगा।