4. हार के बाद रोमन रेंस के साथ आ जाएंगे जे उसो
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस हैल इन ए सैल पीपीवी में अपने यूनिवर्सल टाइटल को एक बार फिर डिफेंड करने उतरेंगे। इससे पहले क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस अपने भाई जे उसो के खिलाफ टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव कर चुके हैं।
हैल इन ए सैल पीपीवी में इस बात की संभावना है कि जे उसो की हार होगी और रोमन एक बार फिर टाइटल रिटेन करेंगे। इसके बाद कंपनी फैंस को चौंकाते हुए रोमन रेंस और जे उसो को एक साथ टैग टीम के रूप में साथ लाने का फैसला कर सकती है।
Edited by Ankit Kumar