3. रैंडी ऑर्टन बनेंगे नए WWE चैंपियन
हैल इन ए सैल में ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन एक बार फिर WWE चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों सुपरस्टार्स कई बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं लेकिन रैंडी को हर बार हार सामना करना पड़ा है।
हैल इन ए सैल में WWE फैंस को चौंकाते हुए रैंडी ऑर्टन को नया चैंपियन बना सकती है। रैंडी की पिछले कई पीपीवी में लगातार हुई है और उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है। अब समय आ गया है कि कंपनी रैंडी को नया WWE चैंपियन बनाए।
Edited by Ankit Kumar