2. ओटिस को हराकर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रै्क्ट अपने नाम करेंगे द मिज
Ad

हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए कंपनी ने ओटिस बनाम द मिज के बीच मैच बुक किया है। यह मुकाबला मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के लिए होगा। WWE ने हाल ही में हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में कंपनी ने इस मैच को बुक किया था।
मनी इन द बैंक जीतने के बाद ओटिस ने कभी ब्रीफकेस कैश-इन नहीं किया है ऐसे में यह संभावना है कि द मिज यहां पर जीत हासिल करेंगे और मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम करेंगे।
Edited by Ankit Kumar