1. WWE चैंपियनशिप मैच में रेट्रीब्यूशन का दखल
Ad

रेट्रीब्यूशन ने जब से WWE में एंट्री की है तब से लेकर अभी तक उन्होंने काफी धमाल मचाया है लेकिन कंपनी उन्हें पीपीवी से दूर रख रही है। हैल इन ए सैल पीपीवी रेट्रीब्यूशन के लिए बिल्कुल सही जगह है और कंपनी उन्हें यहां जरूर बुक करेगी।
अफवाहों के मुताबिक रैंडी ऑर्टन बनाम ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मुकाबले में रेट्रीब्यूशन का दखल देखने को मिल सकता है। ऐसी संभावना है कि रेट्रीब्यूशन के इस मैच में दखल से ड्रू मैकइंटायर की हार हो सकती है।
Edited by Ankit Kumar