WWE रॉ इस हफ्ते ह्यूस्टन, टैक्सस के टोयोटा सेंटर से लाइव आई और इस शो के दौरान हमें कुछ बेहद अच्छे तो कुछ बेहद खराब और चौंका देने वाले सैगमेंट्स देखने को मिले। इस शो की शुरुआत में हमें विमेंस डिवीज़न का एक मैच देखने को मिला, और साथ ही अंत भी, जो कि एक लंबे समय के बाद हो रहा था। हमें कुछ किरदारों में बदलाव तो कुछ नई चैंपियनशिप्स के आना का भी पता चला, जो आने वाले समय में विमेंस डिवीज़न का हिस्सा होंगी।
एक तरफ जहाँ सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ वाला सैगमेंट अच्छा था, तो वहीं अंत में हुआ विमेंस डिवीज़न मैच उतना अच्छा नहीं था। इस मैच के दौरान काफी गलतियां हुईं और प्रदर्शन भी उतना अच्छा नहीं था। अगर इन गलतियों को हटा दिया जाए तो शो काफी अच्छा था, जिसमें डॉल्फ ज़िगलर बनाम ड्रू मैकइंटायर वाला मैच सबसे अच्छा था। इन सबके बीच कंपनी ने कुछ बदलाव और कहानियों को लेकर हमें बताया। अब हम इस आर्टिकल में उनके बारे में बताने वाले हैं:
#1 डीन एम्ब्रोज़ शील्ड का मज़ाक उड़ाएंगे
डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस एक दूसरे को 'हाउंड्स ऑफ़ जस्टिस' के दिनों से जानते हैं और दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री है। इन दोनों के बीच पिछली बार जो लड़ाई हुई, वो काफी अच्छी थी, लेकिन ऐसा लगता है कि इस बार की कहानी उससे भी काई अच्छी होगी।
इस हफ्ते रॉ में हमने डीन एम्ब्रोज़ को रिंग में एक SWAT टीम के साथ आते देखा और इस दौरान उन्होंने एक मास्क लगा रखा था जिसे शील्ड के शुरूआती दिनों में इस्तेमाल किए जाने मास्क का एक नया रूप माना जा सकता है। इस सैगमेंट के दौरान डीन ने काफी अच्छा प्रोमो दिया जिसे सैथ रॉलिंस ने बीच में काट दिया।
इस दौरान इन दोनों के बीच एक अच्छी कहानी देखने को मिली और सैथ रॉलिंस इस मैच और कहानी को शुरुआत से ही आगे बढ़ा रहे हैं, इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि ये कहानी कैसे आगे बढ़ेगी। इन दोनों रैसलर्स में वो हिम्मत है कि वो इस कहानी को रैसलमेनिया तक ले जा सकते हैं, और अगर कंपनी उन्हें ये मौका देगी तो हमें कुछ बेहद अच्छा देखने को मिल सकता है।