WWE रॉ इस हफ्ते ह्यूस्टन, टैक्सस के टोयोटा सेंटर से लाइव आई और इस शो के दौरान हमें कुछ बेहद अच्छे तो कुछ बेहद खराब और चौंका देने वाले सैगमेंट्स देखने को मिले। इस शो की शुरुआत में हमें विमेंस डिवीज़न का एक मैच देखने को मिला, और साथ ही अंत भी, जो कि एक लंबे समय के बाद हो रहा था। हमें कुछ किरदारों में बदलाव तो कुछ नई चैंपियनशिप्स के आना का भी पता चला, जो आने वाले समय में विमेंस डिवीज़न का हिस्सा होंगी।
एक तरफ जहाँ सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ वाला सैगमेंट अच्छा था, तो वहीं अंत में हुआ विमेंस डिवीज़न मैच उतना अच्छा नहीं था। इस मैच के दौरान काफी गलतियां हुईं और प्रदर्शन भी उतना अच्छा नहीं था। अगर इन गलतियों को हटा दिया जाए तो शो काफी अच्छा था, जिसमें डॉल्फ ज़िगलर बनाम ड्रू मैकइंटायर वाला मैच सबसे अच्छा था। इन सबके बीच कंपनी ने कुछ बदलाव और कहानियों को लेकर हमें बताया। अब हम इस आर्टिकल में उनके बारे में बताने वाले हैं:
#1 डीन एम्ब्रोज़ शील्ड का मज़ाक उड़ाएंगे
डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस एक दूसरे को 'हाउंड्स ऑफ़ जस्टिस' के दिनों से जानते हैं और दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री है। इन दोनों के बीच पिछली बार जो लड़ाई हुई, वो काफी अच्छी थी, लेकिन ऐसा लगता है कि इस बार की कहानी उससे भी काई अच्छी होगी।
इस हफ्ते रॉ में हमने डीन एम्ब्रोज़ को रिंग में एक SWAT टीम के साथ आते देखा और इस दौरान उन्होंने एक मास्क लगा रखा था जिसे शील्ड के शुरूआती दिनों में इस्तेमाल किए जाने मास्क का एक नया रूप माना जा सकता है। इस सैगमेंट के दौरान डीन ने काफी अच्छा प्रोमो दिया जिसे सैथ रॉलिंस ने बीच में काट दिया।
इस दौरान इन दोनों के बीच एक अच्छी कहानी देखने को मिली और सैथ रॉलिंस इस मैच और कहानी को शुरुआत से ही आगे बढ़ा रहे हैं, इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि ये कहानी कैसे आगे बढ़ेगी। इन दोनों रैसलर्स में वो हिम्मत है कि वो इस कहानी को रैसलमेनिया तक ले जा सकते हैं, और अगर कंपनी उन्हें ये मौका देगी तो हमें कुछ बेहद अच्छा देखने को मिल सकता है।
#2 WWE TLC के दौरान डॉल्फ ज़िगलर एक अहम भूमिका निभाएंगे
ड्रू मैकइंटायर जबसे मेन रोस्टर का हिस्सा बने हैं, उनका काम अच्छा ही रहा है। वो पहले डॉल्फ ज़िगलर के साथ एक टैग टीम में थे और उसके बाद वो बैरन कॉर्बिन के लिए काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ बॉबी लैश्ले भी हैं।
इस हफ्ते रॉ में हमने देखा कि एक्टिंग रॉ जनरल मैनेजर ने अपने साथी को उनके काम के लिए सम्मानित करना चाहा, और अगर आप इस कहानी को देखेंगे तो ये जान सकेंगे कि एक समय से ऐसा लग रहा था कि डॉल्फ ज़िगलर एक बेबीफेस बनेंगे जबकि ड्रू मैकइंटायर हील।
डॉल्फ ज़िगलर ने इस सैगमेंट को बीच में काटा, जब उनके दोस्त एक्टिंग रॉ जनरल मैनेजर की तारीफ कर रहे थे। इस दौरान ड्रू मैकइंटायर ने डॉल्फ ज़िगलर पर वार कर दिया जिससे ये बात तो तय है कि वो WWE TLC में होने वाले मैच का किसी तरह से हिस्सा ज़रूर होंगे।
#3 ड्रू मैकइंटायर और फिन बैलर के बीच अगले #1 कंटेंडर का मैच होगा
इनके बीच मैच WWE TLC में होना ही था, बस ज़रूरी था किसी तरह से इसकी शुरुआत करना। इनके बीच आपस में लड़ाई रही है, और ऐसा लग ही रहा था कि किसी तरह से उसका इस्तेमाल करके इनके बीच मैच होगा।
इस हफ्ते इनके बीच स्टेज के पीछे जो लड़ाई हुई उससे ये साबित हो गया कि ड्रू मैकइंटायर और फिन बैलर के बीच में ना केवल #1 कंटेंडर मैच होगा बल्कि उसमें बैरन कॉर्बिन के एक्टिंग जनरल मैनेजर से जुडी हुई कहानी का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
इस दौरान फिन बैलर की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, जबकि ड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते ही डॉल्फ पर वार कर उन्हें अपना दुश्मन बना लिया है, और उसके साथ ही ब्रॉन स्ट्रोमैन भी आकर इस मैच में दखल दे सकते हैं।इससे इस मैच को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है, और काफी कुछ इस शो में होने की संभावना है।
#4 रोंडा राउजी के साथ लड़ाई करेंगी एलेक्सा ब्लिस
एलेक्सा ब्लिस इस समय रोंडा राउजी के हाथों मिली चोटों की वजह से रिंग से बाहर हैं। इस हफ्ते रॉ में जब एलेक्सा ब्लिस बैकस्टेज थीं तो उस समय रोंडा राउजी ने नटालिया पर हुए वार के बारे में बताया, और साथ ही उनपर विश्वास ना करने की बात कही।
इसके बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि 'WWE की गॉडेस' किस तरह से इसका बदला लेती हैं, क्योंकि एक तरफ नटालया जहाँ रायट स्क्वॉड के साथ लड़ रही हैं, तो वहींं रोंडा राउजी नाया जैक्स और टैमिना स्नूका के साथ लड़ रही हैं, और ये मुमकिन है कि एलेक्सा ब्लिस इस कहानी में कुछ योगदान दें।
इस समय एलेक्सा ब्लिस WWE परफॉरमेंस सेंटर में ट्रेनिंग कर रही हैं, और ये देखना दिलचस्प होगा कि वो किस तरह रॉयल रंबल में इस कहानी को आगे बढ़ाती हैं, जो कि रैसलमेनिया में खत्म होनी चाहिए। एलेक्सा ब्लिस और रोंडा राउजी दोनों ही प्रोमोज़ में अच्छी हैं, इसलिए इस कहानी में बहुत आनंद आएगा।
#5 WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप वापस आएगी
हम ये पहले भी कह चुके हैं, और अब ये लगता है कि कंपनी जल्द ही WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप वापस ला सकती है। इस हफ्ते रॉ के दौरान हुए सवाल-जवाब सेशन के दौरान एक फैन ने बेली और साशा बैंक्स से ये सवाल किया कि क्या कोई ऐसी चैंपियनशिप है जो आप पाना चाहेंगी, और उसके जवाब में बेली ने कहा कि वो जल्द ही WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतना चाहेंगी।
इस जवाब के दौरान चूंकि लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस का भी ज़िक्र हुआ तो ये देखना दिलचस्प होगा कि वो दोनों इस कहानी में कैसे साथ देती हैं। वैसे ये मुमकिन है कि वो ना सिर्फ कहानी बल्कि पूरे विमेंस डिवीज़न को भी प्रभावित करें, जिसकी वजह से हमें दोनों प्रमुख ब्रांड में विमेंस टैग टीम चैंपियन मिलें, और शायद बाकी के शोज़ में भी WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप वापस आएगी।
WWE रॉ के नतीजे, वीडियो हाइलाइट्स और इससे जुड़ी खबरें यहां पढ़ें