रेलमेनिया का 36वां संस्करण टैम्पा(फ्लोरिडा) के रेमंड जेम्स स्टेडियम में आयोजित होने वाला है। डब्लू डब्लू ई (WWE) के साल के सबसे बड़े शो के लिए स्टोरीलाइन बिल्ड-अप शुरू हो चुका है और कुछ बड़े सुपरस्टार्स की भिड़ंत अभी से तय मानी जा रही है।
रेसलमेनिया एक ऐसा शो का जहां पिछले साढ़े 3 दशक में हमें कई यादगार मैच, आइकॉनिक मोमेंट्स और साथ में इसी शो के जरिए कुछ सुपरस्टार्स दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रोफेशनल रेसलर्स में अपना नाम शामिल कराने में सफल रहे हैं। हर किसी का सपना होता है कि वो रेसलमेनिया में मैच लड़े, इसके साथ जीत आ जाए तो ख़ुशी दोगुनी हो जाती है।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जो रेसलमेनिया में कभी कोई मैच नहीं जीत पाए
दुर्भाग्यवश कुछ सुपरस्टार्स को वो सब कुछ हासिल नहीं हो पाए जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्हें हजारों फैंस के सामने शर्मिंदा होना पड़ा था।
# ट्रिपल एच
ट्रिपल एच को प्रोफेशनल रेसलिंग के इतिहास के सबसे महान इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक माना जाता हैं। उन्होंने 90 के दशक में अपने WWE सफर की शुरुआत की थी और तभी से वो कंपनी का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं।
साल 2003 में उन्होंने विंस मैकमैहन की बेटी स्टैफनी मैकमैहन से शादी की थी और आने वाले कुछ सालों में पूरी कंपनी का भार उन्हीं के कंधों पर आने वाला है। द गेम कई रेसलमेनिया मुकाबलों का हिस्सा रह चुके हैं और यहां हम बात कर रहे हैं उनके पहले रेसलमेनिया मैच की।
रेसलमेनिया 12 में द अल्टीमेट वॉरियर ने लंबे समय बाद रिंग में वापसी की और उन्होंने मात्र 2 मिनट के अंदर ट्रिपल एच को हरा दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं