WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर ने विंस मैकमैहन की कंपनी में पहली बार साल 2002 में डेब्यू किया था। यह दिग्गज सुपरस्टार अपने डेब्यू के कुछ ही महीनों बाद ही कंपनी का सबसे बड़ा सुपरस्टार बन चुका था। इन्होंने समरस्लैम पीपीवी 2002 में द रॉक को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इस दिग्गज सुपरस्टार ने अपने डेब्यू के बाद दो साल तक चल इस कंपनी में रहे थे और इसके बाद द बीस्ट UFC में चले गए थे।
कुछ साल बाद 2012 में इन्होंने एक बार फिर WWE में वापसी और वापसी के बाद इन्होंने कंपनी के कई दिग्गज सुपरस्टार्स जैसे रोमन रेंस, द आर्किटेक्ट, ट्रिपल एच और जॉन सीना के साथ मैच लड़े। इस समय द बीस्ट प्रो रेसलिंग बिजनेस के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक है।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया
इस आर्टिकल में हम द बीस्ट से सम्बंधित उन 5 बड़े सैगमेंट के बारे में बात करेंगे जो अनस्क्रिप्टेड थे।
5- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के बीच का यह सैगमेंट
रेसलमेनिया 36 में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच के अंत में मैकइंटायर ने जीत हासिल की थी और पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।इन दोनों रेसलर्स की स्टोरीलाइन को सभी फैंस ने बहुत पंसद किया था और रेसलमेनिया 36 के पहले रॉ ब्रांड के एक एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर एवं ब्रॉक लैसनर के बीच ब्रॉल भी देखने को मिली थी। इस ब्रॉल के दौरान ब्रॉक नीचे गिरे हुए थे और उन्होंने खुद लाइव टीवी पर मैकइंटायर को अपने पास रखी टाइटल को उठाने के लिए कहा था ताकि फैंस इस नए दिग्गज सुपरस्टार मैकइंटायर से आसानी से जुड़ पाए।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं
4- पॉल हेमन और द बीस्ट ने रॉ ब्रांड के इस एपिसोड में स्क्रिप्ट से हट गए थे
2020 में WWE द्वारा आयोजित हुए रॉयल रंबल पीपीवी से कुछ सप्ताह पहले रॉ ब्रांड के एक एपिसोड में ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन ने घोषणा की थी कि लैसनर WWE चैंपियन होने के बावजूद रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेंगे। जेरी "द किंग" लॉलर ने बाद में अपने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि लैसनर और पॉल हेमन के बीच हुए इस सैगमेंट का अंतिम प्रोमो स्क्रिप्ट के अनुसार नहीं था।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं