John Cena की WWE में 5 सबसे बड़ी हार जिन्होंने फैंस का दिल तोड़ दिया

Ujjaval
जॉन सीना को कुछ बड़ी हार मिली है (Photo: WWE.com)
जॉन सीना को कुछ बड़ी हार मिली है (Photo: WWE.com)

Biggest Loss John Cena Career: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। 2025 के अंत के साथ वो रिटायर हो जाएंगे। Raw Netflix डेब्यू के साथ उनके रिटायरमेंट टूर की शुरुआत हो गई थी और अभी वो कई बड़े शोज़ का हिस्सा बनते हुए नज़र आएंगे। जॉन का करियर काफी शानदार और ऐतिहासिक रहा है। इसी बीच उन्होंने दिग्गजों को हराकर अपने नाम बनाया है और कई वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हुई है। दूसरी ओर सीना को अपने इतने लंबे करियर में कुछ मौकों पर करारी हार का भी सामना करना पड़ा है। इस आर्टिकल में हम जॉन सीना की WWE में 5 सबसे बड़ी हार के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने फैंस का दिल तोड़ दिया।

Ad

5- WWE Crown Jewel 2023 में जॉन सीना को सोलो सिकोआ ने किया था धराशाई

youtube-cover
Ad

जॉन सीना के करियर की जब सबसे बड़ी हार के बारे में बात करेंगे, तो उस लिस्ट में सोलो सिकोआ के खिलाफ धराशाई होना शामिल जरूर रहेगा। जॉन सीना और सोलो सिकोआ के बीच Crown Jewel 2023 में मैच देखने को मिला था। उस समय फैंस को उम्मीद थी कि जॉन आखिर इस मैच को जीतकर WWE टीवी पर सिंगल्स मैचों में अपनी हार की स्ट्रीक का अंत कर देंगे। सोलो सिकोआ ने जॉन सीना को न सिर्फ हराया, बल्कि उनपर अपने फिनिशर की बारिश कर दी। सीना का हाल बेहाल हो गया था।

4- जॉन सीना को WWE WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी से मिली थी बड़ी हार

youtube-cover
Ad

जॉन सीना का WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। सीना काफी समय से चैंपियन नहीं बने थे और इसी कारण लगा था कि WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर फैंस को वो दोबारा चैंपियन बनते हुए नज़र आएंगे। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ और ऑस्टिन के खिलाफ उनका मैच बेहद निराशाजनक रहा। अंत में थ्योरी ने चीटिंग से दिग्गज को हरा दिया। इस हार ने फैंस का दिल तोड़ दिया।

3- WWE SummerSlam 2021 में रोमन रेंस से मिली थी जॉन सीना को हार

youtube-cover
Ad

जॉन सीना SummerSlam 2021 में ट्राइबल चीफ रोमन रेंस के सामने नज़र आए थे। वो 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के इरादे से यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करते हुए दिखाई दिए थे। यह मुकाबला अच्छा रहा और जॉन जीत के करीब थे लेकिन अंत में रेंस का पलड़ा भारी रहा। जॉन को बड़ी हार का सामना करना पड़ा और इसे दिग्गज के करियर की सबसे बड़ी हार में से एक माना जा सकता है।

2- WWE दिग्गज जॉन सीना का 2025 के Royal Rumble मैच से बाहर होना

youtube-cover
Ad

जॉन सीना का फेयरवेल टूर चल रहा है और वो अपने करियर के आखिरी Royal Rumble मैच का हिस्सा बने थे। इस मुकाबले में सीना को जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा था। सभी को उम्मीद थी कि सीना अपने करियर में आखिरी बार इस मैच का हिस्सा बनेंगे और बड़ी जीत भी प्राप्त कर लेंगे। वो अंत तक गए लेकिन फिर जे उसो से उन्हें बाहर कर दिया। यह सीना के लिए महत्वपूर्ण मैच था लेकिन वो हार गए।

1- WWE दिग्गज द रॉक के खिलाफ WrestleMania 28 में मिली थी बड़ी हार

youtube-cover

द रॉक और जॉन सीना के बीच WrestleMania 28 में मैच हुआ था। रॉक काफी सालों बाद WrestleMania का हिस्सा बन रहे थे और जॉन सीना उस समय WWE के सबसे बड़े स्टार थे। इसी वजह से लगा था कि सीना को जीत मिल जाएगी और रॉक उन्हें आगे आने का मौका देंगे। इन सभी चीजों के बावजूद दिग्गज को करारी हार का सामना करना पड़ा। रॉक ने उन्हें क्लीन तरीके से मात दे दी। इस हार से सीना को बहुत नुकसान हुआ था। यह उनके करियर की सबसे बड़ी हार है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications