#2 जॉन सीना ने अपने अंदर के डर को महसूस किया
रेसलमेनिया 36 जॉन सीना एवं द फीन्ड के बीच हुए मैच ने फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान अपनी और आकर्षित किया। इस मैच को कंपनी ने जिस तरह फिल्माया उसे देखकर लगता है कि WWE के लिए मैच के दौरान रेसलिंग ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि उस मैच के लिए तैयार की गई स्टोरीलाइन और उसे फैंस के सामने पेश करने का तरीका उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
मैच में जब सीना को nWo का हिस्सा बनाया गया तो ऐसा लग रहा था कि जॉन सीना अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए अपने विरोधी का इस्तेमाल करते हैं। इस मैच के दौरान कंपनी ने जॉन सीना के वह सब रूप दिखाए कि किस प्रकार लोग उन्हें दूसरो के रेसलिंग करियर को तबाह करने वाला मानते हैं और कंपनी इसे अच्छे से दिखाने में कामयाब भी रही ।
#1 ड्रू मैकइंटायर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने
ब्रॉक लैसनर इस समय प्रो रेसलिंग बिजनेस में बहुत बड़ा नाम हैं और इन्होंने WWE के अंदर बहुत से पीपीवी के मेन इवेंट मैच में हिस्सा लिया है। रेसलमेनिया 36 की दूसरी रात को WWE चैंपियनशिप के लिए द बीस्ट और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर को जीत हासिल हुई और आख़िरकार उन्होंने WWE चैंपियनशिप जीत ली।
ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया का दूसरा दिन: शो की अच्छी और बुरी बातें
इस मैच के अंदर मैकइंटायर को बहुत कम समय में जीत हासिल हुई और इसे देखकर लग रहा है कि विंस मैकमैहन उन्हें लंबे समय तक चैंपियन बनाकर रखना चाहते हैं।