डब्लू डब्लू ई (WWE) का इस साल का एक और मेगा इवेंट क्राउन ज्वेल 2019 अब खत्म हो गया है। इस बार इवेंट में फैंस को कई बड़े मैच देखने को मिले। वहीं शो में सबसे ज्यादा निराशा केन वैलासकेज़ और ब्रॉक लैसनर के मैच को लेकर हुई। इस मैच को लेकर फैंस एक क्लासिक मैच की उम्मीद थी। लेकिन इस मुकाबले में लैसनर ने सिर्फ दो मिनट के अंदर ही केन वैलासकेज़ को हरा दिया। केन के इस तरह से मुकाबले को गंवाने के बाद फैंस WWE को लेकर खासा गुस्सा दिखा रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस मुकाबले के बाद कौन से 5 बड़े सवाल खड़े होते है।
#5 मैच इतना छोटा क्यों था?
WWE के फैंस इस बात को बेहद अच्छी तरह से जानते हैं कि लैसनर के ज्यादातर मैच बेहद कम समय में ही खत्म हो जाते हैं। अगर उनके आखिरी के कुछ मैचों पर नजर डालें तो पता चलेगा उनका कोई भी मैच 5 मिनट से ज्यादा नहीं गया है। ऐसे में फैंस को इस मैच के भी ज्यादा समय तक चलने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन केन की स्टार पॉवर को देखते हुए इस मैच का इतना छोटा होना किसी के लिए भी हैरानी भरा था।
ये भी पढ़े: पूर्व NXT चैंपियन ने 14 बार के WWE चैंपियन को WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज किया
गौरतलब है कि केन इससे पहले लैसनर के खिलाफ UFC में भी फाइट कर चुके हैं और उन्होंने लैसनर को उस मैच में 4 मिनट में ही हरा दिया था। इसके अलावा वो वहां पर हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं। ऐसे में उनका इस तरह से हारना फैंस के लिए निराशाजनक था। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में उन्हें किस तरह से बुक करता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 केन वैलासकेज़ का भविष्य क्या होगा?
WWE में आने से पहले केन वैलासकेज़ ने सिर्फ दो ही मैच लड़े थे। ऐसे में अब WWE के लिए ये बड़ा सवाल है कि वो उन्हें आगे कैसे बुक करते हैं या किस तरह से उन्हें स्टोरीलाइन में शामिल करते हैं। हाल में ही ट्रिपल एच ने साफ़ किया था कि केन इस समय WWE कॉन्ट्रैक्ट में हैं और वो भविष्य में भी WWE रिंग में नजर आ सकते हैं। लेकिन उन्होंने इस बात को भी साफ़ किया था कि केन का भविष्य उनकी ट्रेनिंग पर भी निर्भर करता है।
#3 ब्रॉक लैसनर के लिए आगे क्या है?
WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज हैं। इस पीपीवी में पीछले दो सालों से दोनों ब्रांड (रेड और ब्लू) के चैंपियंस एक-दूसरे का सामना करते हैं। लेकिन इस बार कंपनी ने घोषणा कर दी हैं कि इस इवेंट में NXT के स्टार्स भी हिस्सा लेंगे। ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि अब लैसनर आने वाले समय किस स्टार का सामना करेंगे।
#2 केन वैलासकेज़ और ब्रॉक लैसनर के बीच आगे रीमैच हो सकता है
लैसनर के खिलाफ मैच से पहले प्रो-रेसलिंग की दुनिया में केन ने ज्यादा मैचों में हिस्सा नहीं लिया था। ऐसे में साफ़ था कि उन्हें अभी भी प्रो-रेसलिंग में अपना नाम कमाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। इसी वजह से फैंस एक बार फिर से इस मुकाबले के रीमैच को लेकर अभी से कयास लगा रहे हैं। अगर आने वाले समय में केन अपनी ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं तो ये दोनों स्टार एक बार फिर से आने वाले समय में एक-दूसरे का सामना कर सकते हैं।
#1 WWE फैंस इस मैच को लेकर किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं
लैसनर ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर स्मैकडाउन के प्रीमियर पर कोफी को सिर्फ 9 सेकेंड में ही हरा दिया था। जिसके बाद इस मैच की बुकिंग को लेकर कंपनी की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी। वहीं अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि फैंस इस मैच को लेकर किस तरह से प्रतिक्रिया देते है क्योंकि केन रेसलिंग की दुनिया के बड़े स्टार्स में से एक हैं।