डब्लू डब्लू ई (WWE) का इस साल का एक और मेगा इवेंट क्राउन ज्वेल 2019 अब खत्म हो गया है। इस बार इवेंट में फैंस को कई बड़े मैच देखने को मिले। वहीं शो में सबसे ज्यादा निराशा केन वैलासकेज़ और ब्रॉक लैसनर के मैच को लेकर हुई। इस मैच को लेकर फैंस एक क्लासिक मैच की उम्मीद थी। लेकिन इस मुकाबले में लैसनर ने सिर्फ दो मिनट के अंदर ही केन वैलासकेज़ को हरा दिया। केन के इस तरह से मुकाबले को गंवाने के बाद फैंस WWE को लेकर खासा गुस्सा दिखा रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस मुकाबले के बाद कौन से 5 बड़े सवाल खड़े होते है।
#5 मैच इतना छोटा क्यों था?
WWE के फैंस इस बात को बेहद अच्छी तरह से जानते हैं कि लैसनर के ज्यादातर मैच बेहद कम समय में ही खत्म हो जाते हैं। अगर उनके आखिरी के कुछ मैचों पर नजर डालें तो पता चलेगा उनका कोई भी मैच 5 मिनट से ज्यादा नहीं गया है। ऐसे में फैंस को इस मैच के भी ज्यादा समय तक चलने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन केन की स्टार पॉवर को देखते हुए इस मैच का इतना छोटा होना किसी के लिए भी हैरानी भरा था।
ये भी पढ़े: पूर्व NXT चैंपियन ने 14 बार के WWE चैंपियन को WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज किया
गौरतलब है कि केन इससे पहले लैसनर के खिलाफ UFC में भी फाइट कर चुके हैं और उन्होंने लैसनर को उस मैच में 4 मिनट में ही हरा दिया था। इसके अलावा वो वहां पर हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं। ऐसे में उनका इस तरह से हारना फैंस के लिए निराशाजनक था। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में उन्हें किस तरह से बुक करता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं