डब्लू डब्लू ई(WWE) का इस साल का आखिरी पीपीवी TLC 15 दिसम्बर को होने जा रहा है। इस शो के लिए कई मैचों की नींव पहले ही पड़ चुकी है और इस हफ्ते स्मैकडाउन में इन सभी मैचों की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है।
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड ठीक-ठाक रहा था और उस एपिसोड के दौरान सारा फोकस यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड पर था। हालांकि अभी तक मैच की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है, लेकिन हम कह सकते हैं कि TLC में एक बार फिर द फीन्ड और डेनियल ब्रायन के बीच मैच होने जा रहा है।
जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान द फीन्ड रिंग फाड़कर बाहर निकलते हुए ब्रायन को रिंग के अंदर खींचकर उनके बाल उखाड़ कर फेंक रहे थे। इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस हफ्ते ब्रायन हमें नए लुक में देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़े: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनकर फैंस को चौंका सकते हैं
इसके अलावा पिछले हफ्ते इलायस, शेमस और एलेक्सा ब्लिस जैसे सुपरस्टार्स की वापसी हुई थी और शायद इस हफ्ते हमें पता चल जाएगा कि TLC में इनका क्या रोल होने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में हो सकते हैं।
#5 नाकामुरा और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मामले में दखल देंगे शेमस
TLC पीपीवी में ज्यादा वक़्त नहीं बचा है, लेकिन हमें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस पीपीवी में शिंस्के नाकामुरा का सामना किस सुपरस्टार से होने वाला है और ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते नाकामुरा के प्रतिद्वंदी से पर्दा उठ सकता है।
शायद ब्रॉन स्ट्रोमैन इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल फ्यूड में शामिल हो सकते हैं जो कि पिछले कुछ समय से किसी खास फ्यूड का हिस्सा नहीं है। इस बात की भी संभावना है कि शेमस, ब्रॉन स्ट्रोमैन के काम में दखल देंगे। इसके अलावा शेमस अपने पूर्व साथी सिजेरो से भी बदला लेने की फिराक में होंगे जिन्होंने हाल ही में नाकामुरा की टीम को ज्वॉइन किया है।