बॉबी लैश्ले के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के जश्न मनाने में दखल डालेंगे EC3
Ad

पिछले हफ्ते इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के बाद बॉबी लैश्ले इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में जश्न मनाते हुए नज़र आ सकते हैं। उनके जश्म मनाने के दौरान EC3 दखल दे सकते हैं जिसके बाद रोस्टर में एक नई दुश्मनी की शुरूआत हो सकती है।
वैसे भी फैंस पिछले काफी समय से इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए फ्रेश फ्यूड का इंतजार कर रहे हैं। अगर EC3 रॉ के एपिसोड में लैश्ले के जश्न के दौरान दखल देते हैं तो आने वाला कुछ हफ्तों में फैंस को लैश्ले बनाम EC3 के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।
Edited by विजय शर्मा