रॉयल रंबल के बाद हुई मंडे नाइट रॉ कई मायनों में अहम थी। इस एपिसोड में भले ही शानदार मुकाबले और नई दुश्मनी देखने को मिलीं हो। रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को रैसलमेनिया 35 के लिए चुना जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।
इसके अलावा रॉ में बैकी लिंच की वापसी और रैसलमेनिया 35 के लिए रोंडा राउज़ी को अपना प्रतिद्वंदी चुनना भी काफी शानदार रहा। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगी कि रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा।
हालांकि WWE ने इस एपिसोड के दौरान इशारों-इशारों में कई बड़ी बातें भी कह दी जिसे नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 बड़ी चीजों जो WWE रॉ ने इस हफ्ते इशारों-इशारों में बता दी।
ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मजबूत दिखाने के लिए कॉर्बिन को कर्ट एंगल के खिलाफ जीत के लिए बुक किया गया
मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में WWE ने कई ऐसे चौंकाने वाले फैसले लिए जो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आए। रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को बैरन कॉर्बिन बनाम कर्ट एंगल के बीच मुकाबला देखने को मिला।
अगर आप ने शो नहीं देखा तो आप इस बात को सुनकर हैरान रह जाएंगे कि कर्ट एंगल की बैरन कॉर्बिन के खिलाफ हार हुई है। यह वाकई कंपनी का चौंकाने वाला फैसला था। कॉर्बिन की इस जीत के बाद एक चीज सामने निकल कर आती है कि कंपनी कहीं ना कहीं उन्हें स्ट्रोमैन के खिलाफ मजबूत दिखाना चाहती है।
Get WWE News in Hindi Here