डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनिवर्स अक्सर अपने रहस्यों को नहीं बताते हैं जिससे फैंस सोचते रहते है कि आगे अब क्या हो सकता है। यह एक तरह से बिज़नेस के लिए अच्छी बात भी है लेकिन कुछ सवाल है जिसका जवाब WWE को जरूर देना चाहिए।
जैसे कि द फीन्ड के लिए अब आगे क्या प्लान है?, फिन बैलर NXT में वापस क्या कर रहे हैं? कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में ऐसे बहुत से कदम उठाए है जिसका जवाब फैंस जानना चाहते हैं। इसी प्रकार से यह 5 सवाल है जिसका जवाब WWE यूनिवर्स में हर कोई जानना चाहता है।
#5 ड्राफ्ट का WWE पर क्या असर पड़ेगा
यह पूरी तरह से दिख रहा है कि WWE ड्राफ्ट कंपनी को कुछ सालों के लिए पूरी तरह से बदल देगा। अब तो फॉक्स स्पोर्ट्स और USA नेटवर्क के बीच प्रतिस्पर्धा भी चल रही है। तो यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE ड्राफ्ट को लेकर क्या सोच रही है या ड्राफ्ट में कौन-सा सुपरस्टार कौन-से ब्रांड में जाएगा। जैसे कि द फीन्ड और सैथ रॉलिंस का हैल इन ए सैल का मुकाबला जिसके रिजल्ट से काफी फैंस नाराज़ थे। अब कंपनी को इन दोनों रेसलर्स को अलग-अलग स्टोरीलाइन में रखना होगा तो शायद इनमें से एक ड्राफ्ट के बाद किसी और ब्रांड का हिस्सा बन सकता है।
हाल ही में फिन बैलर को NXT में देखा गया। तो क्या ये हो सकता है कि ड्राफ्ट आने के बाद रॉ और स्मैकडाउन के कुछ रेसलर्स NXT ब्रांड का भी हिस्सा बने। अगर ऐसा हुआ तो यह देखने वाली बात होगी कि कौन-सा सुपरस्टार NXT में जाता है। ड्राफ्ट इसी महीने 2 रातों में निकाला जाएगा जो कि रॉ और स्मैकडाउन के एक-एक शो में होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 फिन बैलर NXT में क्यों है?
फिन बैलर ने NXT में वापसी की जिसे देख कर सारे फैंस सोच में पड़ गए कि डीमन किंग को वापस NXT में क्यों लाया गया है। इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि NXT अब एक पीछे रहने वाला ब्रांड नहीं रहा है। वह भी टेलीविजन पर रॉ और स्मैकडाउन की तरह ही WWE के बिज़नेस को आगे बढ़ा रहा है। बैलर को NXT में वापस लाने से फैंस शो को देखना पसंद करेंगे। बैलर की स्टार पावर से ब्रांड को फायदा हो सकता है।
NXT चैंपियनशिप के लिए इनकी एडम कोल के साथ दुश्मनी हो सकती है। ऐसे बहुत से ड्रीम मैच देखने को मिल सकते हैं जिससे फैंस NXT को ज्यादा-से-ज्यादा देखना पसंद करेंगे। तो यह कह सकते हैं कि WWE के द्वारा उठाया गया यह कदम सही है और आने वाले समय में इससे NXT को भी बहुत फायदा मिल सकता है।
#3 लाना बॉबी लैश्ले के साथ क्यों है?
पिछले हफ्ते की मंडे नाईट रॉ के मेन इवेंट के दौरान जब रुसेव और सैथ रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लेकर मुकाबला हो रहा था। तभी वहां बॉबी लैश्ले और लाना की वापसी होती है वह दोनों एक दूसरे को स्टेज पर किस करते हैं। यह देख कर रुसेव और फैंस हैरान हो जाते हैं।
लाना वास्तविक जीवन में रुसेव की पत्नी है। इसलिए सारे सोचते हैं कि ऐसा क्यों हुआ। WWE शायद इन तीनों के बीच एक लव ट्रायंगल बनाना चाहती हैं। अभी तक किसी को कुछ नहीं पता कि इस स्टोरीलाइन में आगे क्या होने वाला है। इस कहानी का अंत भी रॉ के अगले कुछ हफ़्तों के एपिसोड्स में हो जाएगा।
#2 क्या सीएम पंक WWE में वापसी करेंगे?
सीएम पंक प्रो रेसलिंग से 5 साल दूर रहे है और उनके रिंग में वापसी करने के अभी कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं WWE के लिए तो बिल्कुल नहीं। हालांकि सीएम पंक ने हाल ही में फॉक्स स्पोर्ट्स पर होने वाली स्मैकडाउन के लिए ऑन एयर कमेंटेटर की भूमिका निभाने के लिए इंटरव्यू दिया था। वह इंटरव्यू अच्छा रहा था। लेकिन इससे यह साबित नहीं होता कि वह रिंग में लड़ने के लिए वापसी करेंगे। लेकिन यह माना जा सकता है कि वह WWE से वापस जुड़़ सकते हैं बेशक वह कमेंटेटर के रूप में ही हो।
#1 क्या फीन्ड लंबे समय तक चल पाएगा?
द फीन्ड इस साल WWE यूनिवर्स को सबसे ज्यादा पसंद आने वाले रेसलर्स में से एक है। कुछ लोग तो उन्हें WWE के आने वाले समय में अगला अंडरटेकर भी कह रहे हैं। लेकिन देखना यह होगा कि क्या कंपनी उन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकती है।
फैंस का मानना है कि द फीन्ड WWE की पिछले कुछ सालों की सबसे अच्छी रचना है। लेकिन जिस तरह से कंपनी ने हैल इन ए सैल में उनका मुकाबला करवाया इसे देख कर नहीं लगता कि वह ज्यादा समय तक WWE में ऐसे किरदार के साथ टिक पाएंगे। लेकिन कंपनी अपनी स्टोरीलाइन को संभालने में स्मार्ट है और वह समय के साथ फीन्ड को और आगे बढ़ा सकती है। तो हम कह सकते हैं कि आने वाले समय में ब्रे वायट फीन्ड के रूप में एक बहुत बड़े सुपरस्टार निकल कर सामने आएंगे।