5 सबसे बड़े मुकाबले जो जल्द ही WWE में देखने को मिल सकते हैं

Time to break the fourth wall

मंडे नाइट रॉ के बाद अब स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड की बारी है। WWE स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर चुका है। इसके अलावा WWE का पूरा फोकस क्राउन ज्वैल इवेंट पर है। हालांकि वर्तमान में स्थिति कुछ ऐसी है कि कंपनी को शायद सऊदी में होने वाले क्राउन ज्वैल इवेंट को रद्द करना पड़ सकता है।

Ad

बावजूद इसके WWE के पास कई ऐसे शो और पीपीवी है जिनमें वह कई बड़े मुकाबले बुक कर सकता है। एवोल्यूशन पीपीवी और सर्वाइवर उन पीपीवी में से एक हैं। इसके अलावा 2019 से पहले WWE में कई बड़े मुकाबलों की अफवाह चल रही है जो जल्द ही WWE में देखने को मिल सकते हैं।

अगर इन मुकाबलों की अफवाहें सच साबित हुई तो यह कंपनी के बिजनेस के लिहाज से यह काफी शानदार होगा साथ ही यह 2019 की धमाकेदार शुरूआत करने में मदद करेगा।

इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 बड़े मुकाबले की जिनके जल्द होने की अफवाहें तेजी से चल रही हैं।

फिन बैलर बनाम बॉबी लैश्ले

This could be good

पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड में WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले ने हील के रूप में बदलकर केविन ओवंस पर अटैक कर दिया जिसकी वजह केविन ओवंस लंबे समय के लिए रिंग से बाहर हो गए हैं। केविन ओवंस की चोट के कारण अब कंपनी को एक ऐसे बेबीफेस की जरूरत है जो बॉबी लैश्ले से मुकाबला कर सके।

Ad

पिछले हफ्ते लियो रश और बॉबी लैश्ले ने फिन बैलर और बेली के इंटरव्यू के दौरान दखल दिया था ऐसे में इस बात की काफी संभावना है कि फिन बैलर और बॉबी लैश्ले जल्द ही एक मुकाबले में शामिल हो सकते हैं। हील के रूप में बॉबी लैश्ले और बेबीफेस के रूप में फिन बैलर के बीच एक शानदार मुकाबला हो सकता है।

youtube-cover
Ad

रोंडा राउजी बनाम बैकी लिंच

Exciting times for women's wrestling

वर्तमान समय में मंडे नाइट रॉ के मुकाबले स्मैकडाउन लाइव में विमेंस डिवीजन की बुकिंग काफी शानदार देखने को मिल रही है। WWE को चाहिए कि वह मंडे नाइट रॉ में भी विमेंस डिवीजन की बुकिंग को थोड़ा शानदार बनाए। हाल ही में बैकी लिंच ने जिस तरह से शानदार परफॉर्मेंस दी है उससे वह विमेंस डिवीजन में टॉप पर आ गई हैं।

Ad

उनकी परफॉर्मेंस ने विंस मैकमैहन को भी काफी प्रभावित किया है जिसके बाद WWE सर्वाइवर सीरीज में वह फैंस के लिए एक शानदार मुकाबला बुक करना चाह रहे हैं। ऐसी संभावना है कि रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड के चैपियंस के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

रोंडा राउजी जहां रॉ विमेंस चैंपियन हैं तो वहीं बेकी लिंच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन हैं। ऐसे में फैंस को जल्द ही रोंडा राउजी बनाम बैकी लिंच के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।

youtube-cover
Ad

एजे स्टाइल्स बनाम रे मिस्टीरियो

This could be phenomenal

WWE ने जब से रे मिस्टीरियो की कंपनी में फुल टाइमर के रूप में वापसी का ऐलान किया है तभी से रे मिस्टीरियो बनाम एजे स्टाइल्स के बीच मुकाबले की अफवाह उड़नी शुरू हो गई है। फिलहाल रे मिस्टीरियो स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड में शिंस्के नाकामुरा से मुकाबला करने के लिए तैयार है।

Ad

यह मुकाबला क्राउल ज्वैल में होने वाले WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में क्वालिफाई के लिए होगा। इस मुकाबले में रे मिस्टीरियो के जीत हासिल करने की उम्मीद काफी ज्यादा है। वहीं बात करें अगर एजे स्टाइल्स बनाम रे मिस्टीरियो के मुकाबले की चल रही अफवाह की तो हमारे ख्याल से WWE जल्द ही इस मुकाबले को बुक कर सकता है।

दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में अपने हाई-फ्लाई मूव्स के लिए जाने जाते हैं साथ ही दोनों सुपरस्टार्स में इतनी क्षमता है कि वह एक 5 स्टार मुकाबला दे सकते हैं। ऐसे में फैंस के लिए यह एक यादगार मुकाबला होगा।

youtube-cover
Ad

ट्रिपल एच बनाम बतिस्ता बनाम रैंडी ऑर्टन

Time for Evolution

स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड में WWE के दिग्गज सुपस्टार बतिस्ता की वापसी देखने को मिलेगी। बतिस्ता की वापसी के साथ एक बार फिर WWE एवोल्यूशन ग्रुप का रियूनियन होगा। हालांकि बतिस्ता की वापसी इतने साधरण तरीके से नहीं होगी।

Ad

WWE से रिटायर होने से पहले बतिस्ता ट्रिपल एच के एक मुकाबले की मांग कर रहे थे और अगर WWE चाहे तो वह इस मौके को कैश कर सकता है और बतिस्ता बनाम ट्रिपल एच के बीच फिउड बुक कर सकता है। इसके अलावा अगर इसमें रैंडी ऑर्टन भी शामिल होते हैं तो फिर निश्चित रूप से यह एक यादगार मुकाबला हो सकता है।

अगर यह मुकाबला स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में नहीं होता है तो फिर इस मुकाबले के लिए सर्वाइवर सीरीज सबसे अच्छी जगह है। खैर, इस मुकाबले की थोड़ी बहुत स्थिति कल होने वाले स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड से साफ हो सकती है।

youtube-cover
Ad

सैथ रॉलिंस बनाम शिंस्के नाकामुरा

Time for a classic

इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है कि शिंस्के नाकामुरा और सैथ रॉलिंस WWE के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में अपनी शानदार स्टाइल और परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। वर्तमान समय में मेन रोस्टर पर दोनों सुपरस्टार्स के पास मिड-कार्ड टाइटल है जो कि सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में इनके मुकाबले की ओर इशारा कर रही है।

Ad

हमारे ख्याल से अगर सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच मुकाबला बुक होता है तो यह इस साल का सबसे शानदार मुकाबला हो सकता है। दोनों ही सुपरस्टार्स पूर्व में NXT चैंपियन रह चुके हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स में यह क्षमता है कि वह अपने मुकाबले से किसी भी पीपीवी को हिट करा सकते हैं।

WWE को चाहिए कि वह इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जल्द ही मुकाबला बुक करें। यह मुकाबला WWE के बिजनेस से नज़रिए से भी काफी हिट साबित हो सकता है।

लेखक: रिमिका सैनी, अनुवादक: अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications