5 सबसे बड़े WWE सुपरस्टार्स जो WrestleMania के सिंगल्स मैच में नजर नहीं आए

Becky Lynch and Braun Strowman

रेसलमेनिया 36 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इस दौरान फैंस को कई ड्रीम मैच देखने को मिलेंगे।जिसमे रोमन रेंस का सामना गोल्डबर्ग से होगा जबकि जॉन सीना भी द फीन्ड के खिलाफ रिंग में नजर आएंगे। दुनिया के स्टार अपने करियर में एक बार रेसलमेनिया का हिस्सा जरुर बनना चाहते हैं। पहली बार रेसलमेनिया 1985 में हुई थी, तब से ये लगातार हो रही हैं। इस दौरान फैंस को कई यादगार पल भी देखने को मिले हैं।

लगातार 35 साल से फैंस इस शो के दौरान कई यादगार मैच और फ्यूड देखने को मिले हैं। जिसमे जॉन सीना-रॉक, अंडरटेकर-ट्रिपल एच और द रॉक-स्टोन कोल्ड जैसे कई यादगार मैच मिलें हैं। लेकिन कई ऐसे भी स्टार्स रहें हैं, जो अभी तक रेसलमेनिया में एक भी सिंगल्स मैच का हिस्सा नहीं बने हैं। तो आइये जानते है ऐसे 5 बड़े स्टार्स के बारें में:

# 5 ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 2015 में डेब्यू किया था। जिसके बाद वो द वायट फैमली में शामिल हो गए थे। जिसके बाद वो अपनी पहली रेसलमेनिया 32 में द रॉक के खिलाफ एक सेंगमेंट का हिस्सा बने थे। जिसके बाद वो रेसलमेनिया 33 में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैट्ल रॉयल का हिस्सा बने थे। जिसके बाद वो पिछली बार भी रेसलमेनिया में भी टैग टीम मैच का हिस्सा बने थे। जिसमें उनका सामना शेमस और सिजरों से हुआ था।

ये भी पढ़ें-WWE WrestleMania 36 को लेकर विंस मैकमैहन ने फिर से उठाया चौंकाने वाला कदम

जिसमें उन्होंने अपने फैन निकोलस के साथ मिलकर उन्हें हरा दिया और टैग टाइटल अपने नाम किया था। जिस वजह से वो अभी तक किसी भी रेसलमेनिया में किसी भी सिंगल्स मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 डॉल्फ जिगलर

डॉल्फ जिगलर 
डॉल्फ जिगलर

दो बार के वर्ल्ड चैंपियन डॉल्फ जिगलर को भी अभी तक सिंगल्स मैच में मुकाबला करने का मौका नहीं मिला है। वो रेसलमेनिया 26 में मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतने में असफल रहे और अगले साल के शो में मिक्स्ड टैग टीम मैच में नजर आए थे।वो रेसलमेनिया 28 में 12-मैन टैग टीम मैच में टीम जॉनी का हिस्सा थे।

जिसके बाद वो रेसलमेनिया 29 में भी टैग टीम मैच का हिस्सा थे। रेसलमेनिया 30 में उन्होंने आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैट्ल रॉयल और रेसलमेनिया 31 में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए सेवन-मैन लैडर मैच में हिस्सा लिया था. पिछली दो रेसलमेनिया इवेंट में जिगलर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैट्ल रॉयल नजर आ रहे हैं .

#3 साशा बैंक्स

साशा बैंक्स 
साशा बैंक्स

साशा बैंक्स इस समय विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक हैं । इसके बाद भी वो अभी तक रेसलमेनिया में अभी तक एक भी सिंगल्स मैच में हिस्सा नहीं ले पाई हैं। रेसलमेनिया 32 में उनका सामना ट्रिपल थ्रेट मैच में शार्लेट और बैकी से हुआ था। इसके बाद अगले साल रेसलमेनिया में रॉ विमेंस टाइटल के लिए बैंक्स ने फेटल फोर-वे मैच में नाया जैक्स, शार्लेट फ्लेयर और बेली का सामना किया था।

साशा बैंक्स ने इसके बाद रेसलमेनिया 34 में विमेंस बैटल रॉयल में हिस्सा लिया था। इसके अलावा पिछली बार वो टैग टीम मैच का हिस्सा भी थी। वहीं अगर इस बार भी वो मल्टी विमेंस मैच का ही हिस्सा हैं ।

#2 लीटा

लीटा
लीटा

लीटा को विमेंस डिवीजन के सबस बड़े स्टार्स के रूप में देखा जाता है। इसके बाद भी आप को जानकर हैरानी होगी कि वो भी कभी भी रेसलमेनिया में किसी भी सिंगल्स मैच का हिस्सा नहीं बनी हैं। वो पहली बार रेसलमेनिया 17 में नजर आई थी,जिसमें वो हार्डी बॉयज के साथ टैग टीम मैच का हिस्सा बनी थीं।

इस मैच को भी कंपनी के सबसे यादगार मैच में से एक माना जाता है। इसके बाद वो अगले साल ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बनी थी। इसके अलावा रेसलमेनिया 22 में वो एज के साथ थी। जिसमे एज का सामना हार्डकोर मैच में मिक फोली से हुआ था। जिसके बाद वो सर्वाइवर सीरीज़ 2006 के बाद इन रिंग एक्शन से दूर हो गई थी। रेसलमेनिया 30 में हॉल ऑफ़ फेम का हिस्सा बन गई थी।

# 1 बैकी लिंच

बैकी लिंच 
बैकी लिंच

बैकी लिंच ने पहली बार रेसलमेनिया 32 में अपना पहला मुकाबला लड़ा था। इस मैच में उनका समाना शार्लेट और साशा बैंक्स से हुआ था। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अगले साल उन्हें सिक्स-पैक चैलेंज मिला था।

जिसमें भी उन्हें जीत नहीं मिली थी। इसके बाद लिंच को रेसलमेनिया 34 में विमेंस बैटल रॉयल में शामिल होने का मौका मिला था। हालांकि रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में उनका सामना शार्लेट और रोंडा राउजी से हुआ था जिसमें उन्हें जीत हासिल की थी और अपने करियर में पहली बार रॉ और स्मैकडाउन विमेंस अपने नाम की थी। हालांकि इस बार वो सिंगल्स मैच में नजर आएगी।