5 धमाकेदार चीज़ें जिनसे विंस मैकमैहन WrestleMania को शानदार बना सकते हैं 

What Vince McMahon might be thinking to do at the pay-per-view

#1 द शील्ड मिलकर सैथ रॉलिंस की मदद करे

Seth Rollins is set to face the Beast Incarnate

इस साल रैसलमेनिया में डीन एम्ब्रोज को बुक नहीं किया गया है। वह इस महीने WWE को छोड़ देंगे और शायद इस कारण ऐसा हुआ है।

रोमन रेंस शो में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं और वहीं उनके दोस्त सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रॉलिंस ने यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे लेकिन इस बात को सब जानते हैं कि लैसनर को हराना काफी मुश्किल है। हालाँकि अगर द शील्ड रैसलमेनिया में रॉलिंस की मदद करने आ जाए तो काफी अच्छा होगा।

इससे रॉलिंस को लैसनर को हराने में आसानी होगी और हमें एक नया यूनिवर्सल चैंपियन भी देखना को मिल जाएगा। इसके बाद लैसनर WWE को छोड़कर UFC में अपनी वापसी की तैयारी में लग सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now