WWE Evolution पे-पर-व्यू की 5 पक्की भविष्यवाणियां

Enter caption

WWE द्वारा आयोजित महिलाओं के लिए पहले पीपीवी एवोल्यूशन का प्रसारण भारत मे 29 अक्टूबर को किया जाएगा। ये WWE द्वारा पहली बार सिर्फ महिलाओं के लिए पे-पर-व्यू इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। न्यूयॉर्क से प्रसारित होने वाले इस इवेंट में एटिट्यूड एरा की टोरी विल्सन, किलर कैली, आइवरी, मोली होली और मिशेल मैक्कूल जैसे स्टार्स से लेकर NXT स्टार्स भी शिरकत करेंगे।

शो में रॉ विमेंस चैंपियनशिप, स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप और NXT चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी। शो का मैच कार्ड बेहद दिलचस्प दिखाई दे रहा है। इसमें महिलाओं के बीच बैटल रॉयल का आयोजन होगा तो वहीं 'मे यंग क्लासिक' 2018 के फाइनल में टोनी स्टॉर्म और शिराई आमने-सामने होंगे। इसके साथ-साथ ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा भी एक बार फिर रिंग में लड़ते नज़र आएंगे।

ये रहे WWE एवोल्यूशन की 5 पक्की भविष्यवाणियां।

#5: महिलाओं के टैग टीम खिताब की घोषणा होगी

Enter caption

ऐसा लग रहा था कि WWE महिलाओं के लिए टैग टीम चैंपियनशिप की घोषणा कर के उसके लिए एक मैच का आयोजन कर सकती है। लेकिन अबतक ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है। लेकिन फिर भी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि एवोल्यूशन में महिलाओं के बीच टैग टीम चैंपियनशिप मैच हो सकता है।

सभी संभावित महिला टैग टीम जैसे एम्बर मून और नाया जैक्स, ट्रिश स्ट्रेटस और लिटा, साशा बैंक्स और बैली, द आइकॉनिक्स, सोन्या डेविल और मैंडी रोज़, नेओमी और असुका, मिकी जेम्स और एलिसा फॉक्स, द रायट स्क्वाड और द बैला ट्विन्स अलग-अलग मैच में भाग ले रहे हैं। इसलिए अगर ये खिताब शो में शामिल किया जाता है तो इन स्टार्स को एक ही रात में दो मैच लड़ना पड़ सकता है। सर्वाइवर सीरीज को ध्यान में स्टैफ़नी मैकमैहन एक प्रोमो में इसकी घोषणा कर सकती हैं जिसके बाद टैग टीम चैंपियनशिप मैच आयोजित किया जा सकता है।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#4: टोनी स्टॉर्म, शिराई को हराने में कामयाब होंगी

Enter caption

टोनी स्टॉर्म और शिराई की भिड़ंत 'मे यंग क्लासिक' 2018 के फाइनल में होगी। इसकी बुकिंग को देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां शिराई को टोनी स्टॉर्म को हराने में कामयाब होंगी। उन्हें इस समय कायरी सेन के रूप में दिखाया जा रहा है।

शिराई 2017 के मे यंग क्लासिक का हिस्सा बनकर उसे जीतने वाली थीं लेकिन चोटिल होने की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाई। इस वजह से उन्हें WWE से जुड़ने में भी समय लग गया। अगर उन्हें ये चोट न लगी होती तो शायद आज शिराई NXT चैंपियन होती। इसलिए इस समय शिराई के जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है।

लेकिन टोनी स्टॉर्म यहां बड़ा उलटफेर कर सकती है। वो शिराई को हराकर NXT UK की अहमियत बढ़ा सकती हैं। पिछले साल के सेमीफाइनल में वो इसमें हार चुकी थीं इससे वो खिताब की अहमियत बढ़ा देंगी।

#3: बैटल रॉयल विजेता कोई NXT स्टार होगी

Enter caption

कई दर्शकों का ये मानना है कि बैटल रॉयल की विजेता नाया जैक्स, एम्बर मून या फिर असुका में से कोई एक होगा। इस बैटल रॉयल में असुका, एम्बर मून, टैमिना, नेओमी के साथ-साथ टोरी विल्सन, किलर केली, आइवरी, मोली होली और मिशेल मैक्कूल जैसे स्टार्स भी शिरकत करेंगी।

वहीं NXT ब्रैंड की प्रतिभाशाली महिला स्टार्स जैसे मिया इम, निकी क्रॉस, बियांका बिलेयर, डकोटा काई, लेसी इवांस, और टायनारा कोंटी भी इसमें भाग लेंगी और उनके जीतने की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अगर बियांका बिलेयर इस बैटल रॉयल को जीतती हैं तो ये बहुत बड़ी बात होगी।

बियांका बिलेयर पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं और शायद वो जल्द ही कायरी सेन को NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकती हैं। इससे एक अच्छे बिल्ड अप की शुरुआत होगी और आगे जाकर वो खिताब की दावेदार बन सकती हैं।

#2: साशा बैंक्स का हील टर्न

Enter caption

द रायट स्क्वाड के खिलाफ 6 विमेंस टैग टीम मैच में नटालिया, साशा बैंक्स और बेली के साथ टीम बनाएंगी। यहां पर एवोल्यूशन को एक खास लम्हे की ज़रूरत है। यहां पर साशा बैंक्स का हील टर्न वो काम कर सकता है। इसे करने के दो तरीके हैं। पहली, बेली द्वारा अपनी टीम को जिताए जाने से जलकर साशा बैंक्स, बेली पर हमला कर देंगी। यहां पर साशा बैंक्स एक साथ दोनों बेली और नटालिया पर हमला कर सकती हैं।

इस हील टर्न के बाद साशा बैंक्स को अच्छा मोमेंटम मिलेगा और अगले पीपीवी में वो शायद रोंडा राउज़ी को चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे दें। इसके साथ-साथ यहां पर रैसलमेनिया 35 के लिए साशा बैंक्स बनाम बेली के मैच की संभावना भी बढ़ सकती है। रैसलमेनिया के मंच पर दोनों दोस्तों को लड़ते देखना बेहद दिलचस्प होगा और इस बुकिंग की तैयारी करने के लिए WWE के पास भरपूर समय है।

#1: बैकी लिंच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप बचा लेंगी

Enter caption

हैल इन ए सैल पीपीवी में जब बैकी लिंच ने शार्लेट फ्लेयर को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम किया तब ऐसा लग रहा था कि बैकी लिंच केवल कुछ समय के लिए चैंपियन बनी रहेंगी। लेकिन फिर बैकी लिंच ने अपना खिताब बचाये रखने की पूरी कोशिश की। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच की सभी चाल को पार करते हुए खिताब वापस हासिल कर लेंगी।

पीपीवी में शार्लेट फ्लेयर का रिकॉर्ड हमेशा से अच्छा रहा है। लेकिन यहां पर सभी को हैरान करते हुए बैकी लिंच भी जीत हासिल कर सकती है। बैकी लिंच हील टर्न के बाद बेहतरीन काम करते आ रही है और उनके काम को सभी ने पसंद किया। इसलिए लिंच यहां खिताब सफलतापूर्वक बचाकर आस्का या नओमी के खिलाफ फिउड की ओर बढ़ सकती है।

लेखक: ब्लेक सेक्सटन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी