WWE एवोल्यूशन पीपीवी को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे का समय बाकी रह गया है। पहली बार होने जा रहे ऑल विमेंस पीपीवी एवोल्यूशन के लिए WWE ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं पीपीवी से कुछ घंटे पहले ही WWE ने एक बड़े मुकाबले में बदलाव किया है।
एवोल्यूशन पीपीवी में एलेक्सा ब्लिस और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच सिंगल्स मैच होने वाला था लेकिन बाद में एवोल्यूशन पीपीवी में मिकी जेम्स और लीटा को लाया गया और ये एक टैग मैच बना। इस बीच एलेक्सा ब्लिस की चोट की बात सामने आई और वह इस मुकाबले से बाहर हो गई हैं।
WWE ने एलेक्सा ब्लिस की जगह एलिसा फॉक्स को टैग टीम मुकाबले में शामिल किया है। वहीं कंपनी ने इस पीपीवी के लिए कई बड़े मुकाबले बुक किए है जिनके नतीजे काफी दिलचस्प होने वाले हैं। एवोल्यूशन पीपीवी से ठीक पहले हम आपको बताने जा रहे हैं हर मैच से जुड़ी हमारी भविष्यवाणी।
#टोनी स्टॉर्म vs शिराई (मे यंग क्लासिक 2018 फाइनल)
WWE के 'मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट' ने इस साल कई शानदार मुकाबले दिए हैं। ऐसे में यह कहना सही होगा कि इस साल होने जा रहा 'मे यंग क्लासिक' का फाइनल काफी धमाकेदार होने वाला है। 'मे यंग क्लासिक' के फाइनल में टोनी स्टॉर्म और शिराई आमने-सामने होंगी।
शिराई को जापान की सबसे शानदार विमेंस रैसलर के रूप में जाना जाता है ऐसे में उनके इस मुकाबले में होने से इस मैच का स्तर काफी बढ़ जाएगा। वहीं टोनी स्टॉर्म ना केवल एक यंग टैलेंटेड विमेंस रैसलर हैं बल्कि उनकी रिंग स्किल देखकर यह कहा जा सकता है कि यह मुकाबला काफी अच्छा होने वाला है।
बात करें अगर इनके फाइनल मुकाबले के संभावित विजेता कि तो यहां पर स्टॉर्म के जीतने की संभावना ज्यादा है। हमारे ख्याल से WWE को अब शिंस्के नाकामुरा और असुका की तरह जापान के और रैसलर्स को चैंपियन ना बनाकर अन्य देशों के रैसलर्स पर ध्यान देना चाहिए।
अनुमानित विजेता: टोनी स्टॉर्म
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#साशा बैंक्स, बेली, नटालिया vs द रायट स्क्वॉड (रूबी रायट, साराह लोगन,लिव मॉर्गन)
एवोल्यूशन पीपीवी में सिक्स विमेंस टैग टीम मुकाबले में साशा बैंक्स, बेली, नटालिया का मुकाबला द रायट स्क्वॉड (रूबी रायट, साराह लोगन,लिव मॉर्गन) से होगा। बात करें इस मैच की तो यह विश्वास कर पाना मुश्किल है कि साशा बैंक्स, बेली, नटालिया और रूबी रायट के इस मुकाबले में होने के बावजूद यह मैच ज्यादा दिलचस्प नहीं लग रहा है।
इसकी एक वजह यह भी है कि WWE ने इस मुकाबले के लिए स्टोरीलाइन बिल्डप नहीं की। ऐसे में हम केवल उम्मीद कर सकते हैं कि यह मुकाबला शानदार हो जिससे इस पीपीवी को सफल बनाने में मदद मिले। बात करें इस मुकाबले के संभावित विजेता कि तो यहां पर द रायट स्क्वॉड (रूबी रायट, साराह लोगन,लिव मॉर्गन) की जीत की उम्मीद है।
हमारे ख्याल से यहां पर द रायट स्क्वॉड (रूबी रायट, साराह लोगन,लिव मॉर्गन) जीत के हकदार हैं क्योंकि इस मुकाबले को जीतने के बाद वह विमेंस डीविजन में टाइटल जीतने की ओर एक कदम आगे बढ़ाएंगे। इस मुकाबले में WWE ने अभी तक कोई शर्त नहीं जोड़ी है ऐसे में हम इस मुकाबले में कुछ चौंकाने वाली चीज की उम्मीद कर सकते है।
अनुमानित विजेता: द रायट स्क्वॉड (रूबी रायट, साराह लोगन,लिव मॉर्गन)
#विमेंस बैटल रॉयल
एवोल्यूशन पीपीवी के लिए WWE ने विमेंस बैटल रॉयल के रूप में एक बड़ा मुकाबला बुक किया है। इस बैटल रॉयल के लिए WWE ने बिली के, डाना ब्रूक, एंबर मून, नाया जैक्स, पेटन, मैंडी रोज,असुका, टैमिना, विल्सन, कार्मेला, सोन्या डेविल, लाना और नेओमी समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स के नाम का एलान किया है।
हमारे ख्याल से WWE ने विमेंस डिवीजन में विमेंस बैटल रॉयल को बिल्कुल सही समय पर शामिल किया है। पहली बार होने जा रहे ऑल विमेंस पीपीवी एवोल्यूशन के लिए WWE को इसी तरह से एक बड़े मुकाबले की जरूरत थी।
इसके अलावा बैटल रॉयल की शर्त भी WWE ने काफी दिलचस्प रखी है। इस बैटल रॉयल को जीतने वाली सुपरस्टार को भविष्य में विमेंस चैंपियशिप के लिए मुकाबला करने का मौका मिलेगा। ऐसे में फैंस इस मुकाबले में दिलचस्पी जरूर दिखाएंगे। इस मुकाबले के विजेता के नाम का चयन करना आसान बात नहीं थी। लेकिन फिर भी हमने इस मुकाबले के संभावित विजेता के नाम का चयन किया है। इस ख्याल से इस मुकाबले की विजेता एंबर मून हो सकती हैं।
अनुमानित विजेता: एंबर मून
#कायरी सेन vs शायना बैज़लर (NXT विमेंस चैंपियनशिप)
एवोल्यूशन पीपीवी में NXT चैंपियनशिप के लिए कायरी सेन बनाम शायना बैज़लर के बीच मुकाबला होगा। NXT में इनकी दुश्मनी काफी शानदार देखने को मिली है ऐसे में WWE ने इनके मुकाबले को एवोल्यूशन पीपीवी में बुक करने का फैसला लिया है।
NXT की दोनों सुपरस्टार्स कायरी सेन और शायना बैज़लर ने अभी तक कई शानदार परफॉर्मेंस दी है। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से WWE के मेन रोस्टर में आने के लिए अपना दावा पक्का कर लिया है। बात करें अगर इनके मुकाबले की तो इस मुकाबले में जीत किसी की भी हो पर ये मुकाबला काफी शानदार होने वाला है।
हमारे ख्याल से इस मुकाबले में कायरी सेन के जीतने की संभावना ज्यादा है। इस जीत के बाद के अगर कायरी सेन की WWE के मेन रोस्टर में एंट्री होती है तो फैंस को इस पर हैरान नहीं होना चाहिए।
अनुमानित विजेता: कायरी सेन
#ट्रिश स्ट्रेटस, लीटा vs एलिसा फॉक्स, मिकी जेम्स
एवोल्यूशन पीपीवी के लिए WWE ने ट्रिश स्ट्रेटस, लीटा बनाम एलेक्सा ब्लिस, मिकी जेम्स के बीच मैच बुक किया था लेकिन एलेक्सा ब्लिस की जगह की चोट के कारण WWE ने उनकी जगह एलिसा फॉक्स को शामिल किया है। WWE ने हाल ही में ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
हालांकि एलेक्सा ब्लिस इस मुकाबले के दौरान रिंग साइड में नज़र आएंगी। WWE की दो सबसे शानदार परफॉर्मर रहीं ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा के इस मुकाबले में होने से फैंस को निश्चित रूप से यह मुकाबला पसंद आएगा।
बात करें इस मुकाबले के विजेता कि तो यहां पर एलिसा फॉक्स और मिकी जेम्स की जीत होते दिखाई दे रही है। कई फैंस शायद इस बात से सहमत ना हो लेकिन हमारे ख्याल से यहां पर दिग्गज फिमेल सुपरस्टार्स ट्रिस स्ट्रेटस और लीटा की हार होने वाली है।
अनुमानित विजेता: एलिसा फॉक्स और मिकी जेम्स
# बैकी लिंच vs शार्लेट फ्लेयर (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप)
इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि जब भी शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच एक मुकाबले में शामिल होती हैं तो वह मुकाबला खुद ब खुद शानदार बन जाता है। एवोल्यूशन पीपीवी में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिलेगा।
इस मुकाबले के लिए WWE ने लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच की शर्त रखी है। ऐसे में यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। बेकी लिंच जहां स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक बचाने की कोशिश करेंगी तो वहीं शार्लेट एक बार फिर चैंपियनशिप जीतने की कोशिश करेंगी।
बात करें इस मुकाबले के संभावित विजेता तो यहां पर बैकी लिंच के जीतने की संभावना काफी ज्यादा हैं। क्योंकि बेकी लिंच का अभी तक चैंपियन के रूप में जैसा सफर रहा है उसको देखते हुए फिलहाल वह चैंपियन बने रहने की हकदार हैं।
अनुमानित विजेता: बेकी लिंच
# रोंडा राउजी vs निकी बैला (रॉ विमेंस चैंपियनशिप)
एवोल्यूशन पीपीवी का सबसे बड़ा मुकाबला रोंडा राउजी और निकी बैला के बीच WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। WWE ने पिछले कई हफ्तों में जिस तरह से इस मुकाबले का बिल्डअप किया गया है उससे तो इस मुकाबले के हिट होने की पूरी उम्मीद है।
रोंडा राउजी इस समय कंपनी की सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक हैं। अभी तक रोस्टर में हुए उनके लगभग सभी मुकाबले काफी शानदार रहे हैं। ऐसे में फैंस एक बार उनके शानदार मुकाबले का इंतजार कर रहे होंगे। इसके अलावा इस मुकाबले का नतीजा देखने लायक होगा।
रोंडा इससे पहले सभी मुकाबलों में अपने प्रतिद्वंदी को तहस-नहस कर चुकी हैं। ऐसे में निकी बैला उनका अगला शिकार हो सकती हैं। वहीं अगर बात करें इस मुकाबले के संभावित विजेता कि तो हमारे ख्याल से निकी बैला सभी को हैरान कर इस मुकाबले में जीत हासिल करेंगी।
अनुमानित विजेता: निकी बैला
लेखक: द क्लिक पॉडकास्ट अनुवादक: अंकित कुमार