2- ड्रू मैकइंटायर की वजह से रैंडी ऑर्टन की हार हो
रैंडी ऑर्टन ने रॉ में WWE चैंपियन पर बुरी तरह हमला किया था और इस वजह से मैकइंटायर जरूर ही बदला लेना चाहेंगे। कीथ ली और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच होगा।
WWE दोनों ही सुपरस्टार्स को कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा। इस वजह से मैच में इंटरफेरेंस देखने को मिल सकती है और इससे वे कमजोर नजर नहीं आएंगे। ऐसे में ड्रू अपनी वापसी कर सकते हैं और ऑर्टन से बदला लेकर अपने दोस्त कीथ ली की मदद कर सकते हैं।
1- सैथ रॉलिंस और मर्फी पेबैक में डॉमिनिक को बुरी तरह चोटिल कर दें
बहुत सारे लोगों का मानना है कि सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो की दुश्मनी का अंत पेबैक में आयोजित होने वाले टैग टीम मैच से हो जाएगा। WWE ने रॉ के अगले एपिसोड में रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस के सिंगल्स मैच की घोषणा कर दी है।
इससे पता चलता है कि अभी दुश्मनी का अंत नहीं हुआ है। अगर WWE इसे लंबा खींचना चाहता है तो पेबैक में डॉमिनिक पर रॉलिंस और मर्फी द्वारा बुरी तरह हमला हो सकता है। इसके बाद डॉमिनिक को हॉस्पिटल लेकर जाया जा सकता है। इससे दुश्मनी और ज्यादा पर्सनल हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:- WWE Payback के 3 सबसे यादगार मैच