WWE Payback के 3 सबसे यादगार मैच

wwe
wwe

WWE के समरस्लैम पीपीवी का अंत हो गया है और अब कंपनी अपने अगले इवेंट पेबैक की ओर आगे बढ़ चुकी है। पेबैक WWE के कुछ धमाकेदार शोज़ में से एक है। पेबैक को WWE के सबसे बड़े तो नहीं परंतु सबसे महत्वपूर्ण इवेंट्स में से एक कहा जा सकता है।

इस साल WWE ने पेबैक के लिए कई सारे बड़े मैच तय कर दिए हैं और उम्मीद है कि साल 2020 के सारे इवेंट्स की तरह यहां भी शानदार मुकाबले देखने को मिले। WWE के इस इवेंट के लिए अभी काफी कम मैच बुक हुए हैं लेकिन जल्द ही कंपनी शानदार मैचों से कार्ड को फुल कर सकता है।

ये भी पढ़ें:- लगभग 4 महीने बाद WWE के लिए एक खुशी की खबर आई, विंस मैकमैहन की थोड़ी बहुत चिंता दूर

पेबैक WWE का सबसे पुराना पीपीवी तो नहीं है लेकिन पिछले कई सालों से WWE लगातार इसका आयोजन कर रहा है। अबतक इवेंट में कई सारे धमाकेदार मैच देखने को मिले हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं पेबैक इतिहास के तीन सबसे बढ़िया मुकाबलों के बारे में।

3- WWE दिग्गज सीएम पंक vs क्रिस जैरिको (2013)

सीएम पंक और क्रिस जैरिको WWE के कुछ बड़े नामों में से एक है। दोनों ही इस समय WWE का हिस्सा नहीं है लेकिन 2013 में वो WWE के अंदर एक काफी जबरदस्त दुश्मनी में थे। 2013 में पहली बार पेबैक का आयोजन किया गया था।

दोनों ही काफी अच्छे टेक्निकल रेसलर्स है और इस वजह से उन्होंने मैच के दौरान अच्छी स्टोरीटेलिंग दिखाई। मैच में क्राउड काफी उत्साहित नजर आया क्योंकि उन्होंने धीरे-धीरे मैच को आगे बढ़ाया। इस मैच की वजह से असल में पेबैक का औदा बढ़ा और WWE ने इस इवेंट को आगे भी जारी रखा।

ये भी पढ़ें:- WWE Payback पीपीवी के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान

2- द शील्ड vs इवोल्यूशन (2014)

WWE इतिहास की दो सबसे बड़ी फ्रैक्शंस के बीच पेबैक 2014 में मैच देखने को मिला था। ये बड़ा मैच स्टार पावर के हिसाब से रेसलमेनिया लायक था।

मैच में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही मैच में ऐसा कोई मौका नहीं आया जहां एक्शन ढीला पड़ा। एवोल्यूशन के तीनों दिग्गजों को नए और उभरते हुए स्टार्स के सामने देखने का मजा अलग ही रहा।

1- रोमन रेंस vs एजे स्टाइल्स (2016)

एजे स्टाइल्स ने 2016 में अपना डेब्यू किया था और कुछ महीनों बाद उन्हें कंपनी के सबसे स्टार के साथ पेबैक में मैच मिला था। इसी दौरान रोमन रेंस पहली बार रेसलमेनिया में जीती हुई WWE चैंपियनशिप को डिफेंड कर रहे थे।

दोनों ने काफी ज्यादा बढ़िया मैच दिया। इस दौरान अंत ने सबको प्रभावित किया था जहां एजे स्टाइल्स अपना "फिनोमिनल फोरआर्म" लगाने के लिए रोप्स पर से कूदे लेकिन रोमन रेंस ने उन्हें बाद में स्पीयर लगा दिया।

ये भी पढ़ें:- WWE Payback में कीथ ली VS रैंडी ऑर्टन के मैच के 3 संभावित अंत