WWE के समरस्लैम पीपीवी का अंत हो गया है और अब कंपनी अपने अगले इवेंट पेबैक की ओर आगे बढ़ चुकी है। पेबैक WWE के कुछ धमाकेदार शोज़ में से एक है। पेबैक को WWE के सबसे बड़े तो नहीं परंतु सबसे महत्वपूर्ण इवेंट्स में से एक कहा जा सकता है।इस साल WWE ने पेबैक के लिए कई सारे बड़े मैच तय कर दिए हैं और उम्मीद है कि साल 2020 के सारे इवेंट्स की तरह यहां भी शानदार मुकाबले देखने को मिले। WWE के इस इवेंट के लिए अभी काफी कम मैच बुक हुए हैं लेकिन जल्द ही कंपनी शानदार मैचों से कार्ड को फुल कर सकता है।THIS SUNDAY: @RealKeithLee is out for some PAYBACK when he goes one-on-one with #TheViper @RandyOrton! #WWEPayback pic.twitter.com/QP3IFherBH— WWE Network (@WWENetwork) August 25, 2020ये भी पढ़ें:- लगभग 4 महीने बाद WWE के लिए एक खुशी की खबर आई, विंस मैकमैहन की थोड़ी बहुत चिंता दूर पेबैक WWE का सबसे पुराना पीपीवी तो नहीं है लेकिन पिछले कई सालों से WWE लगातार इसका आयोजन कर रहा है। अबतक इवेंट में कई सारे धमाकेदार मैच देखने को मिले हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं पेबैक इतिहास के तीन सबसे बढ़िया मुकाबलों के बारे में।3- WWE दिग्गज सीएम पंक vs क्रिस जैरिको (2013)#Top10MatchesOf2013 6. CM Punk vs Chris Jericho Payback 2013 pic.twitter.com/obxhrkl4Ak— TheRuthlessRanter (@RuthlessRanter) December 30, 2013सीएम पंक और क्रिस जैरिको WWE के कुछ बड़े नामों में से एक है। दोनों ही इस समय WWE का हिस्सा नहीं है लेकिन 2013 में वो WWE के अंदर एक काफी जबरदस्त दुश्मनी में थे। 2013 में पहली बार पेबैक का आयोजन किया गया था।दोनों ही काफी अच्छे टेक्निकल रेसलर्स है और इस वजह से उन्होंने मैच के दौरान अच्छी स्टोरीटेलिंग दिखाई। मैच में क्राउड काफी उत्साहित नजर आया क्योंकि उन्होंने धीरे-धीरे मैच को आगे बढ़ाया। इस मैच की वजह से असल में पेबैक का औदा बढ़ा और WWE ने इस इवेंट को आगे भी जारी रखा।ये भी पढ़ें:- WWE Payback पीपीवी के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान