WWE रॉ में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ हुआ था। लेकिन द फीन्ड का प्लान रैंडी ऑर्टन के लिए कुछ और ही है। इस मैच के अंत में दो बार रैंडी ऑर्टन को द फीन्ड ने डराया था।दूसरी बार में तो WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को जीत मिल गई थी।पिछले कुछ हफ्तों से द फीन्ड लगातार रैंडी ऑर्टन को परेशान कर रहे हैं। अब उन्होंने रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड टीज कर दी है। इस हफ्ते अब ये बात क्लियर हो गई है कि इन दोनों की फ्यूड आने वाले समय में रॉ में धमाल मचाने वाली है।अब इस फ्यूड में कुछ मजेदार संभावनाएं हो सकती है। WWE इस राइवलरी को लंबा चलाने के लिए कुछ ना कुछ यहां जरूर करेगा। तो आइए जानते हैं पांच चीजें जो WWE अब रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के फ्यूड में कर सकता है।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताईWWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन फनहाउस ब्रे वायट के ऊपर कंट्रोल कर सकते हैं.@WWEBrayWyatt is a very complex human. #ExtremeRules #SmackDown pic.twitter.com/PTp6wTgkRq— WWE (@WWE) June 27, 2020जब ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE में कुछ साल पहले फ्यूड हुई थी तो वायट के ऊपर बुरी तरह से रैंडी ने अटैक किया था। WWE में ब्रे वायट पहले हमेशा अन्य सुपरस्टार्स पर डिफेंड रहे हैं। द फीन्ड और फनहाउस ब्रे वायट का जबरदस्त कनेक्शन है। रैंडी ऑर्टन अब वीकर तरफ फनहाउस वायट को टारगेट कर सकते हैं।रैंडी ऑर्टन एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो ये अच्छे से समझते हैं कि स्टोरीलाइन को कैसे आगे बढ़ाना है। फनहाउस वायट के जरिए ये बात क्लियर है कि फ्लैशबैक नजर आएगा। क्योंकि ऑर्टन ने वायट कम्पाउंड को जलाया था। रैंंडी ऑर्टन इससे द फीन्ड के माइंडगेम को अच्छे से समझ सकते हैं। पिछले कुछ हफ्तों से द फीन्ड ने रैंडी ऑर्टन को डराया है। रैंडी ऑर्टन के पास इसके अलावा कोई च्वाइस नहीं है कि वो फनहाउस ब्रे वायट को टारगेट करें और स्थिति को संभालें।एलेक्सा ब्लिस के ऊपर रैंडी ऑर्टन करेंगे हमलाWe weren't lying when we said there's a 🎯 on @RandyOrton's back.#WWERaw @DMcIntyreWWE @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/i3WZOGsdHr— WWE (@WWE) November 3, 2020रैंडी ऑर्टन इससे पहले कई विमेंस सुपरस्टार्स को आरकेओ दे चुके हैं।लेकिन एलेक्सा ब्लिस के ऊपर अगर वो ये काम करते हैं तो फिर वो अलग लेवल में स्टोरी को पहुंचा सकते हैं। फीन्ड ने हमेशा अपने प्रतिद्वंदी के लिए अपने किरदार में बदलाव किया है। रैंडी ऑर्टन ने साल 2020 में कुछ अनोखी चीजें की है। कई दिग्गजों के ऊपर वो हमला कर चुके हैं। ये साल रैंडी ऑर्टन का शानदार रहा है और ऐसा रूप पहले फैंस ने उनका नहीं देखा।अब इन दोनों की स्टोरी में एक टर्निंग प्वाइंट एलेक्सा ब्लिस है। आने वाले कुछ समय में एलेक्सा ब्लिस के ऊपर रैंडी ऑर्टन हमला कर सकते हैं। ब्रे वायट अपनी फैमिली को पहले खो चुके हैं। अब वो फीन्ड के किरदार में है। रैंडी ऑर्टन ने ही वायट फैमिली खत्म की थी।ये भी पढ़ें:- अंडरटेकर ने WWE Survivor Series में भावुक होते हुए कहा अलविदा, विंस मैकमैहन समेत फैंस के छलके आंसू