#2 ब्रॉक लैसनर vs गोल्डबर्ग (रेसलमेनिया 33)
गोल्डबर्ग ने सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक को बुरी तरह पराजित किया था। इसके बाद रेसलमेनिया में दोनों का रीमैच देखने को मिला था यह मैच उनके अंतिम मुकाबले से काफी शानदार साबित हुआ।
पहला मैच जल्द ही खत्म हो गया था। इसके अलावा अच्छी बात यह रही कि लैसनर टाइटल पर कब्जा करने में सफल रहे और यह उनकी पहली यूनिवर्सल टाइटल जीत रही।
#1 ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस ( रेसलमेनिया 31)
इस बड़े WWE चैंपियनशिप मैच के लिए काफी बड़ा बिल्ड-अप हुआ। रेंस उस समय उभरते हुए स्टार थे और उन्हें अपने करियर का पहला बड़ा मैच मिला। यह मुकाबला लंबा चला।
इसके अलावा दोनों स्टार्स ने मैच जीतने की पूरी कोशिश की। अंत में एक चौंकाने वाली चीज़ देखने को मिली जब सैथ रॉलिंस ने MITB कॉन्ट्रैक्ट केश इन किया और वह WWE चैंपियन बन गए। यह लैसनर का पिछले 5 सालों के सबसे अच्छा मैच कहा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMaina 36 में मैच लड़ने का मौका नहीं मिलेगा