WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन(Braun Strowman) ने हाल ही में संपन्न हुए WWE मनी इन द बैंक (Money In The Bank) में ब्रे ब्रे वायट(Bray Wyatt) को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया। देखा जाए तो इस मैच में काफी ड्रामा और स्टोरीटेलिंग देखने को मिली जहां मॉन्स्टर अमंग मैन ने मैच जीतने के साथ-साथ अपने पूर्व वायट फैमिली मास्टर को माइंड गेम में भी पीछे छोड़ दिया।
यह भी पढ़े:- WWE Money In The Bank 2020: 5 कारणों के चलते ओटिस को ब्रीफकेस जीतने का मौका मिला
आपको बता दें, WWE रेसलमेनिया में गोल्डबर्ग से यूनिवर्सल टाइटल जीतने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन का यह पहला टाइटल डिफेंस था और ऐसा लग रहा है कि वह आने वाले कुछ समय तक चैंपियन बने रहने वाले हैं। हालांकि, ब्रॉन को चीजों को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि स्मैकडाउन रोस्टर में अभी भी कई टॉप सुपरस्टार हैं जो उन्हें हराने की क्षमता रखते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन एक यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर फ्यूड कर सकते हैं।
5.पूर्व WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) ने मेंस WWE मनी इन द बैंक लैडर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया, हालांकि, वह मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीत नहीं पाए। यह बिल्कुल सही समय है जब WWE को उनका किंग कॉर्बिन, शिंस्के नाकामुरा, सिजेरो और सैमी जेन के साथ जारी फ्यूड समाप्त कर देना चाहिए और उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में फोकस करने का मौका देना चाहिए।
भले ही डेनियल ब्रायन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के कद में काफी अंतर हो लेकिन ये दोनों सुपरस्टार्स मिलकर कुछ बेहतरीन मैच लड़ सकते हैं। अब जबकि, ड्रू गुलक, डेनियल ब्रायन के साथ हैं, वह जरूर स्ट्रोमैन के खिलाफ फ्यूड में डेनियल ब्रायन को चैंपियन बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।